बॉलीवुड ऐक्टर सैफ अली खान से भारत सरकार का सबसे बड़ा सम्मान पद्मश्री वापस लिया जा सकता है. एक आरटीआई के जवाब में गृह मंत्रालय ने कहा है कि वह सम्मान वापस लेने के मामले पर विचार कर रही है.
आरटीआई एक्टिविस्ट सुभाष चन्द्र अग्रवाल ने इस बाबत गृह मंत्रालय में एक आरटीआई लगाई थी. उन्होंने कहा था कि सैफ अली खान मुंबई के एक रेस्तरां में मारपीट के मामले में आरोपी हैं और उन पर कई आपराधिक मामले चल रहे हैं. आरटीआई के जवाब में पता चला कि सैफ अली का नाम कई आपराधिक मामलों में सामने आने के बाद भी पद्म सम्मान के लिए भेजा गया.
आरटीआई से यह भी नहीं पता चला कि अवॉर्ड्स कमिटी में उनका नाम किसने सुझाया था जबकि इसके सदस्य वरिष्ठ सरकारी अधिकारी और प्रतिष्ठित नागरिक होते हैं. जिन्हें अवॉर्ड दिया जाता है उनके नाम गुप्तचर एजेंसियों की ओर से क्लीयर किए जाते हैं. अग्रवाल ने मांग की है कि जिस सदस्य ने सैफ अली के नाम की अनुशंसा की थी, उसका नाम पहले जाहिर होना चाहिए. किसी विवादास्पद व्यक्ति को पद्म सम्मान देने से इस सम्मान की इज्जत कम होती है.
उन्होंने मांग की थी कि इस बात की भी जांच होनी चाहिए कि कैसे गुप्तचर एजेंसियों ने सैफ अली का नाम पारित किया. गृह मंत्रालय ने अग्रवाल 4 अगस्त को भेजे अपने जवाबी पत्र में लिखा है कि यह मामला विचाराधीन है.