संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत में अपने बेहतरीन अभिनय से इन दिनों छाए हुए रणवीर सिंह ने अपनी फीस बढ़ा दी है. खबरों की मानें तो रणवीर अब एक फिल्म के 13 करोड़ रुपये चार्ज करेंगे. वहीं दीपिका ने अपनी फीस में कोई इजाफा नहीं किया है.
पद्मावत रणवीर के फिल्म करियर की बेहतरीन फिल्मों में से एक है, इस बात को एक्टर ने खुद माना है. उनके निगेटिव खिलजी के रोल की भी चारों ओर चर्चा है. ऐसे में रणवीर ने अगली फिल्मों के लिए अपनी फीस बढ़ा दी है. वैसे फिल्म पद्मावत के लिए दीपिका को रणवीर और शाहिद दोनों से ज्यादा फीस मिली थी. इस बात का खुलासा दीपिका ने नेहा धूपिया के टॉक शो में किया था.
पिछले दिनों इंडिया टुडे के लिए सिद्धार्थ हुसैन को दिए इंटरव्यू में एक्टर ने फिल्म से जुड़े कई मुद्दों पर खुलकर बातें की. खिलजी के रोल पर बोलते हुए एक्टर ने कहा, खिलजी जैसा शख्स बहुत पैसनेट, शैतानी था. मैं बहुत परेशान करने वाली चीजों के साथ काम कर रहा था. मुझे रोल में ढलने के लिए उसकी हकीकत को समझना पड़ा.
बता दें अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुके एक्टर रणवीर सिंह के बारे में एक बात हर कोई जानता है कि वह रोल को शिद्दत से निभाने के लिए हर हद पार कर सकते हैं. पद्मावत की शूटिंग पूरी होने के बाद अब वह अगली फिल्म 'गुली बॉय' की शूटिंग में बिजी हो चुके हैं.