scorecardresearch
 

रणवीर ने की 'गर्लफ्रेंड' से बराबरी, पद्मावत के बाद बढ़ाई फीस

पद्मावत में बेहतरीन अभिनय दिखाने वाले रणवीर सिंह ने अपनी फीस बढ़ा दी है. खबरों की मानें तो रणवीर अब ए‍क फिल्म के 13 करोड़ रुपये चार्ज करेंगे. वहीं दीपिका ने अपनी फीस में कोई इजाफा नहीं किया है.

Advertisement
X
रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण
रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण

Advertisement

संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत में अपने बेहतरीन अभिनय से इन दिनों छाए हुए  रणवीर सिंह ने अपनी फीस बढ़ा दी है. खबरों की मानें तो रणवीर अब ए‍क फिल्म के 13 करोड़ रुपये चार्ज करेंगे. वहीं दीपिका ने अपनी फीस में कोई इजाफा नहीं किया है.

पद्मावत रणवीर के फिल्म करियर की बेहतरीन फिल्मों में से एक है, इस बात को एक्टर ने खुद माना है. उनके निगेटिव खिलजी के रोल की भी चारों ओर चर्चा है. ऐसे में रणवीर ने अगली फिल्मों के लिए अपनी फीस बढ़ा दी है. वैसे फिल्म पद्मावत के लिए दीपिका को रणवीर और शाहिद दोनों से ज्यादा फीस मिली थी. इस बात का खुलासा दीपिका ने नेहा धूपिया के टॉक शो में किया था. 

खिलजी के रोल पर बोले रणवीर

पिछले दिनों इंडिया टुडे के लिए सिद्धार्थ हुसैन को दिए इंटरव्यू में एक्टर ने फिल्म से जुड़े कई मुद्दों पर खुलकर बातें की. खिलजी के रोल पर बोलते हुए एक्टर ने कहा, खिलजी जैसा शख्स बहुत पैसनेट, शैतानी था. मैं बहुत परेशान करने वाली चीजों के साथ काम कर रहा था. मुझे रोल में ढलने के लिए उसकी हकीकत को समझना पड़ा.

Advertisement

बता दें अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुके एक्टर रणवीर सिंह के बारे में एक बात हर कोई जानता है कि वह रोल को शिद्दत से निभाने के लिए हर हद पार कर सकते हैं. पद्मावत की शूटिंग पूरी होने के बाद अब वह अगली फिल्म 'गुली बॉय' की शूटिंग में बिजी हो चुके हैं.

Advertisement
Advertisement