रणवीर सिंह और निर्देशक रोहित शेट्टी की जोड़ी रंग लाई है. इनकी फिल्म सिंबा बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड बना चुकी है. फिल्म देश में ही नहीं, विदेश में भी अच्छा कलेक्शन कर रही है. फिल्म क्रिटिक और ट्रेड एक्सपर्ट तरण आदर्श के अनुसार, सिंबा ने इंटरनेशनल मार्केट में अब तक 58 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है, जबकि भारत में फिल्म ने पहले हफ्ते में 150 करोड़ रुपए से ऊपर का कलेक्शन किया है.
रणवीर और सारा अली खान स्टारर सिंबा ने ओवरसीज मार्केट में शुक्रवार को 1.884 मिलियन डॉलर, शनिवार को 1.590 डाॅलर मिलियन, रविवार को 1.492 मिलियन डॉलर, सोमवार को 7.79 लाख डाॅलर, मंगलवार को 1.414 मिलियन डाॅलर, बुधवार को 6.94 लाख डाॅलर और गुरुवार को 5.55 लाख डाॅलर की कमाई की. ऑस्ट्रेलिया में सिंबा ने भी एक करोड़ डॉलर की कमाई की है. इससे पहले यहां सिर्फ पद्मावत और 2.0 जैसी भारतीय फिल्मों ने बड़ा बिजनेस किया था. सिंबा पहली मसाला मूवी है, जो लोगों को इतनी पसंद आई.
#Padmaavat, #Sanju, #2Point0 [multiple languages] and now #Simmba... #Simmba joins the list of films that crossed A$ 1 mn in #Australia [2018 releases]… What’s amazing is that #Simmba attained the feat in just 7 days... Total till 3 Jan 2019: A$ 1,015,691 [₹ 5.01 cr]. @comScore
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 4, 2019
#Simmba is OUTSTANDING in international markets... Concludes Week 1 on a glorious note... Collects $ 8.408 million [₹ 58.62 cr]... Breakup...
Fri: $ 1.884 mn
Sat: $ 1.590 mn
Sun: $ 1.492 mn
Mon: $ 779k
Tue: $ 1.414 mn
Wed: $ 694k
Thu $: 555k
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 4, 2019
तरण आदर्श के मुताबिक सिंबा ने अब तक तीन बड़े बेंचमार्क बना लिए हैं. पहला बेंचमार्क महज तीन दिन के अंदर 50 करोड़ की कमाई है. तरण के मुताबिक, फिल्म ने 5 दिन में 100 करोड़ की कमाई का आंकड़ा पार किया. जबकि तीसरे बड़े बेंचमार्क के रूप में फिल्म 7 दिन के अंदर भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 150.81 करोड़ की कमाई का रिकॉर्ड बना लिया है.#Simmba benchmarks...
Crossed ₹ 50 cr: Day 3
₹ 100 cr: Day 5
₹ 150 cr: Day 7
With no major release today, #Simmba is sure to dominate the marketplace... ₹ 200 cr mark is definitely within reach... Can even touch ₹ 250 cr, depending on how it trends from next week [11 Jan].
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 4, 2019
तरण ने साफ़ कर दिया है इस शुक्रवार को कोई बड़ी रिलीज नहीं है. तय है कि दूसरे हफ्ते भी सिम्बा मजबूती से बॉक्स ऑफिस पर टिकी रहेगी और 200 करोड़ की कमाई का आंकड़ा पार कर लेगी. यह भी कहा कि सिम्बा 250 करोड़ की कमाई का आंकड़ा भी छू सकती है. बस यह निर्भर करता है कि 11 जनवरी तक बॉक्स ऑफिस पर सिम्बा की कमाई का मौजूदा ट्रेंड बना रहे.#Simmba roars and scores at the BO... Crosses ₹ 150 cr mark in Week 1... Glowing word of mouth has converted into footfalls... Fri 20.72 cr, Sat 23.33 cr, Sun 31.06 cr, Mon 21.24 cr, Tue 28.19 cr, Wed 14.49 cr, Thu 11.78 cr. Total: ₹ 150.81 cr. India biz. SUPER HIT.
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 4, 2019