पूर्व राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल ने गुरुवार को 'पद्मावत' पर कमेंट करते हुए कहा कि रानी पद्मावती के इतिहास के साथ कोई छेड़छाड़ नहीं होनी चाहिए क्योंकि उन्होंने पूरे महिला समुदाय के सम्मान की रक्षा की थी. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि फिल्में बनाते समय कभी भी ऐतिहासिक तथ्यों के साथ छेड़छाड़ नहीं करनी चाहिए.
संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावत' के रिलीज होने के हफ्तों बाद प्रतिभा पाटिल का यह बयान आया है. फिल्म की शूटिंग के समय से ही श्री राजपूत करणी सेना भंसाली पर आरोप लगाती आ रही थी कि फिल्म में ऐतिहासिक तथ्यों के साथ छेड़छाड़ हुआ है. उन्होंने फिल्म पर बैन लगाने की धमकी भी दी थी.
पद्मावत ने तोड़ा टाइगर जिंदा है का रिकॉर्ड
महिलाओं में घूंघट प्रथा पर प्रतिभा पाटिल ने कहा कि पहले महिलायें घूंघट का इस्तेमाल अपने सम्मान और सौंदर्य को बनाए रखने के लिए करती थीं.
प्रतिभा पाटिल कांग्रेस की वरिष्ठ सदस्य हैं और कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने उनके सम्मान में चाय पार्टी का आयोजन किया था. इस पार्टी में कई और नेताओं को भी बुलाया गया था.
पद्मावत का भारत में शानदार कलेक्शन जारी है. फिल्म ने अभी तक 231 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है.
इन राज्यों में फिल्म नहीं हुई रिलीज
करणी सेना की धमकी के बाद फिल्म मध्य प्रदेश, राजस्थान, गुजरात में रिलीज नहीं हुई है. हालांकि फिल्म का इंदौर में गुरुवार को विशेष शो रखा गया था, लेकिन करणी सेना के विरोध के बाद शो को टाल दिया गया. फिल्म देखने के बावजूद करणी सेना अपने इस आरोप पर अड़ी है कि इसमें इतिहास से छेड़-छाड़ की गयी है. फिल्म वितरकों के संगठन सेंट्रल सर्किट सिने एसोसिएशन के निदेशक ओपी गोयल ने कहा कि इंदौर में आज पद्मावत की रिलीज टाल दी गयी है. फिलहाल यह नहीं कहा जा सकता कि इसे स्थानीय स्तर पर कब रिलीज किया जायेगा.
'ट्रेडिशनल' दीपिका का रॉयल अंदाज, पद्मावत लुक को छोड़ा पीछे
जब यह पूछा गया कि फिल्म की रिलीज क्यों टाल दी गई? तो उन्होंने इस बात का कोई जवाब नहीं दिया. गोयल ने कहा कि इंदौर में पद्मावत की रिलीज का मामला फिलहाल स्थगित हो गया है.
25 जनवरी रिलीज हुई फिल्म
'पद्मावत' देश के अन्य राज्यों में 25 जनवरी को ही परदे पर उतर चुकी है. मध्यप्रदेश सरकार ने सिनेमा उद्योग को भरोसा दिलाया है कि सूबे में इस फिल्म के प्रदर्शन के दौरान पर्याप्त पुलिस सुरक्षा मुहैया करायी जायेगी. इसके बावजूद राज्य के प्रमुख केंद्रों में इसे अब तक परदे पर नहीं उतारा गया है. सिनेमा उद्योग के जानकारों का कहना है कि अक्षय कुमार की प्रमुख भूमिका वाली 'पैडमैन' 9 फरवरी को परदे पर उतरने जा रही है, इस कारण भी स्थानीय स्तर पर 'पद्मावत' की कारोबारी मुश्किलें बढ़ गयी हैं.