जनवरी में भारी विवाद के बाद रिलीज हुई संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत का गाना 'बिनते दिल...' काफी लोकप्रिय हुआ था. इस गाने में रणवीर सिंह और जिम सरभ परफॉर्म करते नजर आए हैं.
गाने की शूटिंग का एक वीडियो सामने आया है जिसे काफी पसंद किया जा रहा है. शूटिंग के दौरान रणवीर बाथटब में जमकर मस्ती कर रहे हैं. ये गाना इतना उम्दा शूट हुआ कि निर्देशक संजय लीला भंसाली ने अंत में कहा, 'रणवीर, तू क्या करता है इस गाने को'
बता दें कि 'पद्मावत' ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की है. फिल्म ने रिकॉर्ड तोड़ कमाई की. बिनते दिल के अलावा 'घूमर', 'होली', खलीबली और ' नैनों वाले ने' गाना भी पॉपुलर रहा.
क्या भंसाली मानते हैं अंक ज्योतिष की सलाह? पद्मावती में I गया तो आया एक्सट्रा A
'बिनते दिल' को यू-ट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है. इस वीडियो में दिखाया गया है कि किस तरह से भंसाली ने रणवीर और जिम के साथ इस गाने को शूट किया था. शूटिंग के बीच-बीच में रणवीर मस्ती भी करते नजर आ रहे हैं.
25 जनवरी को भारी विवादों के बाद संजय लीला भंसाली की पद्मावत रिलीज हुई थी. दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और शाहिद कपूर की मुख्य भूमिकाओं से सजी फिल्म ने 300 करोड़ कमा लिए हैं. भारतीय बॉक्स ऑफिस पर फिल्म को 300 करोड़ कमाने में 50 दिन लग गए. शाहिद कपूर ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है.
300 Cr कमाने में पद्मावत को लगे 50 दिन, जानें 5 और फिल्मों के आंकड़े
ये कलेक्शन हिंदी, तमिल और तेलुगु बॉक्स ऑफिस के हैं. पद्मावत 2018 की पहली फिल्म है जिसने 200 करोड़ का बेंच मार्क क्रॉस किया था. अब 300 करोड़ कमाने वाली पहली फिल्म भी बन गई है. पद्मावत दो राज्यों में रिलीज नहीं हो पाई थी.
देखें बितने दिल की मेकिंग