scorecardresearch
 

पद्मावत पर हिंसा का वीके सिंह ने किया विरोध, राज्यों का याद दिलाई जिम्मेदारी

गुरुवार सुबह केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह ने पद्मावत से जुड़े मुद्दे पर कई ट्वीट किए. वीके सिंह ने पद्मावत पर हो रही हिंसा का विरोध किया और राज्य सरकारों की जिम्मेदारी बनती है कि वे शांतिपूर्ण तरीके से फिल्म का प्रदर्शन करवाएं.

Advertisement
X
केंद्रीय मंत्री वीके सिंह
केंद्रीय मंत्री वीके सिंह

Advertisement

हिंसाजनक प्रदर्शन और भारी सुरक्षाबल के बीच पद्मावत पूरे देश में रिलीज़ हो गई है. देश के कई शहरों में सुबह से ही आगजनी और तोड़फोड़ की खबरें आ रही हैं. इसी बीच करणी सेना के प्रदर्शन के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अर्जी भी दाखिल की गई है. अभी तक केंद्र सरकार ने इस मुद्दे से दूरी बनाई गई थी, लेकिन गुरुवार सुबह केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह ने पद्मावत से जुड़े मुद्दे पर कई ट्वीट किए. वीके सिंह ने पद्मावत पर हो रही हिंसा का विरोध किया और राज्य सरकारों की जिम्मेदारी बनती है कि वे शांतिपूर्ण तरीके से फिल्म का प्रदर्शन करवाएं.

वीके सिंह ने गुरुवार को ट्वीट किया कि वार्ता और असहमति लोकतंत्र के स्तंभ की तरह है, लेकिन इसके लिए हिंसा किसी भी तरह से स्वीकार नहीं की जा सकती है.

Advertisement

उन्होंने लिखा कि लोकतंत्र में हम कभी ऐसी परिस्थिति में आ जाते हैं जब किसी व्यक्ति की अभिव्यक्ति की आज़ादी किसी के सम्मान को ठेस पहुंचाती है. लेकिन ऐसे में हिंसा करके ही विरोध नहीं जताया जा सकता है. अगर परेशानी है तो सभी को बातचीत से अपनी समस्याओं को दूर करना चाहिए.

वीके सिंह ने लिखा कि पक्षकारों को इस मुद्दे को सुलझाने के लिए एक टेबल पर आना चाहिए और बातचीत से मुद्दे को हल करना चाहिए. सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन करते हुए राज्य सरकारों की जिम्मेदारी बनती है कि वह पद्मावत की रिलीज़ शांतिपूर्ण तरीके से करवाए. राज्य सरकार को ही पक्षकारों को एक टेबल पर लाकर बातचीत करवानी चाहिए. मैं सभी लोगों से शांति की अपील करता हूं. हमें अपने देश को आगे बढ़ाने के लिए जिम्मेदारी से काम करना चाहिए.

स्कूली बस पर मारे थे पत्थर

बुधवार को एक वीडियो सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल हुआ, जिसमें प्रदर्शनकारियों ने स्कूली बच्चों और महिलाओं तक को नहीं बख्शा. करणी सेना ने एक स्कूली बस पर हमला कर दिया. स्कूली बच्चों और स्टाफ ने सीट में छिपकर किसी तरह अपनी जान बचाई. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

Advertisement

LIVE: पर्दे पर 'पद्मावत', सड़कों पर करणी सेना का उपद्रव-आगजनी, कई जगह स्कूल बंद

सुरेश प्रभु ने भी थी निंदा

स्कूली बच्चों पर हमले की घटना के बाद स्विट्जरलैंड के दावोस में मौजूद केंद्रीय मंत्री सुरेश प्रभु ने सख्त लहजे में संदेश दिया था कि बच्चों और महिलाओं पर करणी सेना के हमले को मोदी सरकार कतई बर्दाश्त नहीं करेगी. इसके अलावा कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी बच्चों और महिलाओं पर हमले की कड़ी निंदा की है. इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर भी जमकर हमला बोला.

बड़े सितारों से कमजोर नहीं है पद्मावत में इन कलाकारों का रोल

देशभर में रिलीज़ हुई है फिल्म

गौरतलब है कि हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषा के साथ ये फिल्म 6 से 7 हजार स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है. फिल्म का विरोध कर रही करणी सेना ने आज देशव्यापी बंद का ऐलान किया है. विरोध के चलते गुजरात, राजस्थान, मध्यप्रदेश और गोवा में सिनेमाघर मालिकों ने फिल्म नहीं दिखाने का फैसला किया है. बिहार में पटना को छोड़कर राज्य के बाकी हिस्सों में फिल्म रिलीज हुई. करणी सेना और राजपूत संगठनों से जुड़े लोगों का रिलीज के दिन भी प्रदर्शन जारी है.

Live TV

Advertisement
Advertisement