पद्मावत के घूमर के बाद खलीबली गाने ने धूम मचा रखी है. लेकिन इन दिनों किसी फैन ने रणवीर सिंह के गाने में गंगनम स्टाइल गाने को मिक्स कर दिया है. हाल ही में फिल्म का एक वीडियो सॉन्ग रिलीज किया गया जिसमें खिलजी 'खली बली' गाने पर डांस करते दिख रहे हैं.
इस गाने के ऑरिजनल वीडियो का एक फैन ने पैरोडी वीडियो बनाया है जिसमें उसने खली बली गाने की जगह 'गंगनम स्टाइल' गाने को लगाया है. इस वीडियो को एक्टर जावेद जाफरी ने रणवीर सिंह को टैग करते हुए अपने शेयर किया है.
Reminds me of the #MasalaMix #ChannelV which my friends #SunilSahjwani and #ShahidSyed used to do brilliantly.
Well done. https://t.co/0uYMNOl3nC
— Jaaved Jaaferi (@jaavedjaaferi) January 31, 2018
संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावत' का खुमार दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रहा है. फिल्म में रणवीर सिंह के किरदार को खासा पसंद किया जा रहा है. हाल ही में फिल्म का एक नया गाना 'खली बली' रिलीज किया गया है जो पूरी तरह खिलजी यानी कि रणवीर सिंह पर फिल्माया गया है. फिल्म का गाना रिलीज होते के साथ है फैंस के बीच वायरल हो गया है.
'पद्मावत' के लिए रणवीर सिंह को मिला पहला अवॉर्ड, ट्विटर पर जताई खुशी
फिल्म पद्मावत देश-विदेश के बॉक्स ऑफिस पर राज कर रही है. अलाउद्दीन खिलजी का रोल निभा रहे रणवीर सिंह को उनकी अदाकारी के लिए वाहवाही मिल रही है. एक्टर की इस परफॉर्मेंस के बिग बी भी कायल हो गए हैं. एक्टर को अमिताभ बच्चन की तरफ से प्यारा सा सरप्राइज मिला.
बिग बी ने एक्टर के काम की तारीफ करते हुए उनके घर पर फ्लावर्स और लेटर भिजवाए. जिसे पाकर रणवीर सिंह की खुशी का ठिकाना नहीं है. उन्होंने बिना देर किए बिग बी के सरप्राइज को ट्विटर पर फैंस के साथ शेयर किया. साथ ही कैप्शन में लिखा- मुझे मेरा अवॉर्ड मिल गया है.