scorecardresearch
 

पद्मावत पर देशभर में करणी सेना का उपद्रव, 10 बड़े UPDATES

आज देशभर में करीब सात हजार स्क्रीन पर पद्मावत रिलीज हो रही है. संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत की रिलीज पर करणी सेना ने पूरे देश में कोहराम मचा रखा है.

Advertisement
X
पद्मावत विरोध
पद्मावत विरोध

Advertisement

आज देशभर में करीब सात हजार स्क्रीन पर पद्मावत रिलीज हो रही है. संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत की रिलीज पर करणी सेना ने पूरे देश में कोहराम मचा रखा है. पेड प्रीमियर शोज के बाद आ रहे रिव्यूज के मुताबिक फिल्म में ऐसा कुछ भी नहीं है जिसे विवाद को मुद्दा बनाया जाए. इस बात के बावजूद लोगों का आक्रोश सिनेमाघरों से लेकर सड़कों तक उतर आया है. जानें देशभर में फिल्‍म की रिलीज को लेकर हुई 10 बड़ी घटनाएं.

1. यूपी के गाजियाबाद में पद्मावत की रिलीज के खिलाफ प्रदर्शनकारियों ने रोडवेज की बस में तोड़फोड़ी की. बीती देर रात कड़कड़ मॉडल गांव के सामने उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की बस में आगजनी और तोड़फोड़ की कोशिश की गई. पुलिस ने 8 लोगों को हिरासत में लिया.

2. गुरुग्राम में उपद्रवियों ने पहले रोडवेज की एक बस को फूंक दिया. फिर सोहना रोड पर उपद्रवियों ने जीडी गोयनका स्कूल की बच्चों से भरी बस पर पथराव किया. बच्चों ने सीट के नीचे छिपकर अपनी जान बचाई.

Advertisement

3. अहमदाबाद में पुलिस ने कल रात मॉल के बाहर हुई तोड़फोड़ और हिंसा की घटनाओं के संबंध में 50 लोगों को गिरफ्तार किया है. प्रदर्शनकारियों ने शहर में तीन मल्टीप्लेक्स के बाहर खड़े 30 स्कूटरों और बाइक को आग लगा दी थी.

4. दिल्ली-जयपुर हाइवे पर लोगों ने बस फूंकी और भी कई तरह की आगजनी की.

5. लखनऊ के गोमतीनगर के आई नॉक्स मॉल में करणी सेना के कार्यकताओं द्वारा जमकर तोड़ फोड़ की.

पहरे में 'पद्मावत' रिलीज, गाजियाबाद में बस में तोड़फोड़, 8 लोग हिरासत में

6. हरियाणा में 80 फीसदी थिएटर मालिकों ने पद्मावत को नहीं दिखाने का फैसला किया है. हरियाणा में फिल्म का एक भी पोस्टर नहीं दिखाई दे रहा है.

7. मथुरा में भी दहशत के कुछ नजारे सामने आए.

8. दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद और फरीदाबाद प्रशासन हाई अलर्ट पर है. राजधानी दिल्ली में थिएटरों के बाहर रैपिड एक्शन फोर्स की तैनाती की गई है. वहीं गुरुग्राम में पहले ही धारा 144 लगा दी गई है.

9. मुंबई में करणी सेना के 50 से ज्यादा कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया है. नासिक पुलिस ने भी करणी सेना के 20 कार्यकर्ताओं को यहां हिरासत में ले लिया.

10. राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष राज शेखावत ने एलान किया कि वो 25 जनवरी भारत बंद के ऐलान को अपना समर्थन नहीं देते. वहीं करणी सेना के लोकेन्द्र सिंह कल्वी गुट के अर्जुन सिंह गोहिल का कहना है कि भारत बंद जारी रहेगा.

Advertisement

Advertisement
Advertisement