हरियाणा के कुरुक्षेत्र में फिल्म पद्मावत के विरोध का मामला सामने आया है. कुरुक्षेत्र के एकमात्र मॉल केसल मॉल में अज्ञात लोगों ने फायरिंग और तोड़फोड़ की. उपद्रवी बाइक पर सवार होकर आए थे. ये हमला शाम को करीब आठ बजे हुआ. बदमाशों की करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. पुलिस इसकी जांच कर रही है.
उधर, दूसरी ओर फिल्म पद्मावती किसी हाल में भी रिलीज ना हो सके इस मिशन में पूरी तरह से करणी सेना जुट गई है. कई राज्यों में उत्पाद मचाने के बाद अब करणी सेना के लोग गुडगांव के थिएटर मालिकों को पर्चे बांटकर फिल्म की स्क्रीनिंग नहीं करने की हिदायायत दे रहे हैं.
देश के कई थिएटरों में तोड़ फोड़ करने, फिल्म सेट्स जलाने और दो बसों में आग लगाने के बाद भी करणी सेना का विरोध जारीह है.
बवाल के बीच इन शहरों में धड़ाधड़ हो रही है 'पद्मावत' की एडवांस बुकिंग
पद्मावत को चार राज्यों मध्यप्रदेश, राजस्थान, गुजरात और हरियाणा में बैन कर दिया गया था. मेकर्स की सुप्रीम कोर्ट में अपील के बाद फिल्म से बैन हटा दिया गया लेकिन करणी सेना के विरोध के चलते फिल्म की स्क्रीनिंग को लेकर थिएटर मालिक डरे हुए हैं. यहां तक की करणी सेना ने हरियाणा के गुरुगाम में वहां के थिएटर मालिकों को फिल्म ना दिखाए जाने को लेकर पर्चे बांटे हैं.
NCR में भी पद्मावत का विरोध, DND पर करणी सेना का कोहराम
करणी सेना ने थिएटर मालिकों को इस फिल्म को अपने सिनेमा हॉल में नहीं दिखाने के लिए धमकी दी है. जब थिएटर मालिकों ने करणी सेना से पूछा कि अगर उन्होंने फिल्म की स्क्रीनिंग कर दी तो, वो क्या करने वाले हैं? इस पर करणी सेना ने कहा बस, इंतजार करो और देखो 25 को क्या होता है.
Gurugram: Members of Karni Sena distribute a memorandum in all the theatres of the city asking them not to screen #Padmaavat, say "wait and watch what happens on 25th" when asked what would they do when the film is screened on 25th January. pic.twitter.com/lbinnedlvO
— ANI (@ANI) January 21, 2018
25 जनवरी को रिलीज होने जा रही फिल्म पद्मावत में दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और शाहिद कपूर लीड किरदार में नजर आएंगे.