scorecardresearch
 

पद्मावत: UP से गुजरात तक करणी सेना की 'महाभारत', राजस्थान और MP सरकार की SC में याचिका

संजय लीला भंसाली की फिल्‍म पद्मावत पर कानून व्यवस्था को ठेंगा दिखाते हुए करणी सेना का विरोध जारी है. 25 जनवरी को देशभर में भंसाली की फिल्म पद्मावत को रिलीज़ होना है.

Advertisement
X
पद्मावत
पद्मावत

Advertisement

संजय लीला भंसाली की फिल्‍म पद्मावत पर कानून व्यवस्था को ठेंगा दिखाते हुए करणी सेना का विरोध जारी है. 25 जनवरी को देशभर में भंसाली की फिल्म पद्मावत को रिलीज़ होना है. करणी सेना समेत कई संगठनों ने फिल्म के बहिष्कार का एलान कर रखा है.  नतीजतन देश भर में करणी सेना और दूसरे संगठनों के बेकाबू लोग हिंसा पर उतर आए हैं.  

अब खबरें आ रही हैं कि पद्मावत को बैन करने को लेकर अब राजस्थान और मध्यप्रदेश सरकार सुप्रीम कोर्ट पहुंच गई है. इस मामले पर 23 जनवरी को सुप्रीम कोर्ट करेगी सुनवाई. इन राज्यों ने एक SC में एक संशोधन याचिका दायर की है.  इस मामले में हरिष साल्वे वायाकॉम की सुनवाई के लिए मौजूद थे. वहीं हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा है कि पद्मावत की स्‍क्रीनिंग होने पर सरकार की तरफ से पूरी सुरक्षा दी जाएगी. हम सुप्रीम कोर्ट के आदेश का सम्‍मान करते हैं. 

Advertisement

अहमदाबाद के 10 सिनेमाघरों को मिलेगी अतिरिक्त सुरक्षा

ताजा जानकारी के मुताबिक, फिल्म पद्मावत अहमदाबाद के 10 मल्टीप्लेक्स और सिनेमाहॉल्स में रिलीज होगी. जिन मल्टीप्लेक्स और हॉल्स में फिल्म को रिलीज किया जाएगा वहां सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की जाएगी. एक पुलिस इंस्पेक्टर और एक SRP की टीम सुरक्षा में तत्पर रहेगी. आल्फावन सिनेपोलीश, हिमालया मॉल, एक्रोपोलिश सिनेमा, के सेरा सेरा, मुक्ता सिनेमा, सिनेमेक्स, पीवीआर, राजहंस सिनेमा, पीवीआर रेड कार्पेट, सीटी गोल्ड में पद्मावत की रिलीज के चलते अतिरिक्त सुरक्षा मुहैया कराई जाएगी.

कुरुक्षेत्र के मॉल में फायरिंग और तोड़फोड़

हरियाणा के कुरुक्षेत्र में फिल्म पद्मावत के विरोध का मामला सामने आया है. कुरुक्षेत्र के एकमात्र मॉल केसल मॉल में अज्ञात लोगों ने फायरिंग और तोड़फोड़ की. उपद्रवी बाइक पर सवार होकर आए थे. ये हमला शाम को करीब आठ बजे हुआ. बदमाशों की करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. पुलिस इसकी जांच कर रही है. हरियाणा में मंत्री अनिल विज एक तरफ थिएटरों को पद्मावत दिखाने के लिए सुरक्षा देने को तैयार हैं, वहीं दूसरी तरफ बार-बार दोहरा रहे हैं कि किसी भी स्वाभिमानी और देशभक्त इंसान को ये फिल्म नहीं देखनी चाहिए

गुडगांव के थि‍एटर मालिकों को धमकी

फिल्म पद्मावती किसी हाल में भी रिलीज ना हो सके इस मिशन में पूरी तरह से करणी सेना जुट गई है. कई राज्यों में उत्पाद मचाने के बाद अब करणी सेना के लोग गुडगांव के थि‍एटर मालिकों को पर्चे बांटकर फिल्म की स्क्रीनिंग नहीं करने की हिदायायत दे रहे हैं.

Advertisement

नोएडा में करणी सेना का उत्पात

नोएडा में दिन दहाड़े फिल्‍म के विरोध को लेकर खुले आम सड़कों पर आगजनी का खेल चल रहा है. कारों की छत पर खड़े होकर नारे लगाए गए. डीएनडी के रास्‍ते जहां से रोज़ लाखों लोग इस पुल से दिल्ली और नोएडा आते-जाते हैं.  करीब डेढ़ सौ सिरफिरे उत्पातियों ने यहां जमकर कहर मचाया. आते-जाते लोगों को पीटा, रास्ते में जो रखा था उसे आग में फूंक दिया. ऐसा नहीं कि पुलिस मौके पर नहीं पहुंची. लेकिन तब तक हिंसक भीड़ का मन हिंसा करके भर चुका था और वो आराम से अपने घर लौट चुकी थी. यूपी के गाज़ियबाद में आगजनी , लखनऊ में हंगामा, मुज़फ्फरनगर में नारेबाज़ी, अहमदाबाद में प्रदर्शन, नवसारी में उत्पात ज़ोरों पर है

राजस्‍थान में खुद सर‍कार कर रही फिल्‍म की खिलाफत

राजस्थान का हाल तो और भी बुरा है. सीएम वसुंधरा राजे फिल्म रिलीज़ के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाने को आतुर हैं. चुनाव करीब हैं और ऐसे में कौन सयाना राजनीतिज्ञ होगा जो अपने वोट बैंक को खतरे में डालेगा. यहां हो रहा उपद्रव सड़कों पर उतरने के साथ अब वाहनों को फूंकने पर उतारू है.

चित्तौड़गढ़ में महिलाएं हाथों में तलवार लिए निकाल रही स्वाभिमान यात्रा

फिल्म किसी ने देखी नहीं है लेकिन ना जाने कैसे बिना फिल्म देखे ही इस बात का अनुमान लगा ल‍िया गया है कि फिल्म से जाति विशेष का स्वाभिमान लुट गया. चारों तरफ सिर्फ हल्ला ही हल्ला है. नारे ही नारे हैं, आग ही आग है.. और मारने-काटने-तोड़ने की हुंकार है. सेना ने राष्ट्रीय स्तर पर आंदोलन के किए जाने के लिए एक बार फिर मोर्चा खोल दिया है. आंदोलन की शुरूआत के तौर पर चित्तौड़गढ़ को बंद रखकर धरना प्रदर्शन किया गया.

Advertisement

पीएम मोदी का गुजरात तक इनके बंधन में

राजकोट- मोरबी हाईवे पर टायरों में आग लगाकर रास्ता जाम कर दिया गया है. 5 किलोमीटर लंबे जाम में फंसे लोग नहीं जानते कि किसी फिल्म और किसी जाति का उन्होंने क्या बिगाड़ा है.

बता दें सुप्रीम कोर्ट के फिल्म से बैन हटाने के फैसले के बावजूद फिल्म की गुजरात और राजस्थान में स्क्रीनिंग रोक दी गई है. इन दोनों राज्यों के बाद अब इस फिल्म के विरोध में जुटी करणी सेना की विरोध की आग एनसीआर त‍क पहुंच चुकी है.

Advertisement
Advertisement