संजय लीला भंसाली को दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह कितने प्यारे हैं, यह सबको पता है. भंसाली ने अपनी तीन फिल्मों 'गोलियों की रास लीला राम-लीला', 'बाजीराव- मस्तानी' और 'पद्मावत' में दीपिका और रणवीर को कास्ट किया. हालांकि 'पद्मावत' में दोनों के अलावा शाहिद कपूर भी थे, जिन्हें सेट पर आउटसाइडर की तरह महसूस होता था.
DNA से बातचीत के दौरान शाहिद ने कहा- 'मैं अपने फिल्ममेकर्स का फेवरेट होता हूं, लेकिन यह पहली बार था जब मुझे आउटसाइडर की तरह महसूस होता था. जब आप ऐसी टीम के साथ काम करते हैं, जिन्होंने पहले साथ में काम किया है, तब आप आउटसाइडर की तरह होते हैं.'
'पद्मावत' देखने के बाद दीपिका के पैरेंट्स ने कही ये बात
शाहिद ने फिल्म में महारावल रतन सिंह का किरदार निभाया है. उन्होंने कहा- 'संजय लीला भंसाली के साथ काम करना बहुत अच्छा था. संजय सर की सबसे अच्छी बात यह है कि वो कलाकारों से उनका बेस्ट निकलवाते हैं. उन्हें फर्क नहीं पड़ता कि सुबह के 4 बजे हैं या आधी रात है, 82 दिन हो गए हैं या 100 दिन.'
शाहरुख को पता था खिलजी के रोल पर होगा विवाद, इसलिए नहीं की पद्मावत
आपको बता दें कि फिल्म में रणवीर और दीपिका की एक्टिंग की बहुत तारीफ हो रही है. हालांकि जब एक ट्वीट में एक दर्शक ने शाहिद की एक्टिंग को रणवीर से बेहतर बताया तो शाहिद से रहा नहीं गया और उन्होंने इस टि्वटर पर शेयर कर लिया.
हाल ही में दीपिका पादुकोण ने एक इंटरव्यू के दौरान फिल्म के लिए सितारों की फीस का भी खुलासा किया. फिल्म का बजट करीब 180 करोड़ रुपये है. दीपिका पादुकोण (पद्मावती), शाहिद कपूर (राजा रावल रत्न सिंह) और रणवीर सिंह (अलाउद्दीन खिलजी) के अलावा कई नामचीन सितारों ने फिल्म में अभिनय किया. इस फिल्म के लिए दीपिका को रणवीर और शाहिद से ज्यादा फीस मिली है. इस बात का खुलासा खुद दीपिका ने किया.
शाहरुख को पता था खिलजी के रोल पर होगा विवाद, इसलिए नहीं की पद्मावत
नेहा धूपिया के शो में फिल्म की फीस को लेकर सवाल किए गए. नेहा ने दीपिका से पूछा- पद्मावत के लिए उन्हें कितनी फीस दी गई? दीपिका ने इस सवाल को अवाइड किया और फिल्म से अपनी आय का खुलासा नहीं किया.
25 जनवरी को रिलीज हुई इस फिल्म ने शनिवार तक 83 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है.