शाहिद कपूर ने एक इंटरव्यू में कहा था कि वो पद्मावत में अलाउद्दीन खिलजी का रोल रणवीर सिंह से अच्छा कर सकते थे. इसके बाद दोनों के कोल्ड वॉर की खबरें आने लगी थीं और कहा जाने लगा था कि पद्मावत में रणवीर की ज्यादा तारीफ होने के कारण शाहिद को उनसे जलन होने लगी है. हालांकि एक इंटरव्यू के दौरान शाहिद ने कहा है कि वो अपने किरदार से संतुष्ट हैं और उन्हें किसी से जलन नहीं है.
शाहिद ने बातचीत के दौरान कहा कि संजय लीला भंसाली फिल्म में उनके जैसे प्रतिभाशाली अभिनेता को ही रखना चाहते थे. उन्होंने फिल्म में काम किसी कैरेक्टर की वजह से नहीं किया बल्कि इसलिए किया क्योंकि संजय उन्हें फिल्म में लेना चाहते थे. स्क्रिप्ट पढ़ने के काफी पहले ही उन्होंने फिल्म में काम करने को लेकर हामी भर दी थी.
LFW 2018 में शाहिद-मीरा का Oops मूमेंट, दुपट्टे ने ऐसे बिगाड़ा
शाहिद ने आगे बताया कि संजय ने उनसे कहा था कि वो उनके बिना ये फिल्म नहीं बना सकते. इस फिल्म के पूरा होने के लिए उनके जैसे टैलेंटेड कलाकार की सख्त जरूरत है. शाहिद के मुताबिक जब किसी फिल्म में कोई एक किरदार को ज्यादा प्रभावशाली बना दिया जाता है तो बाकी कलाकारों के लिए दर्शकों का बराबर ध्यान पाना थोड़ा मुश्किल हो जाता है, मगर उन्हें इसका मलाल नहीं है.
शाहिद के अनुसार वो अब सिक्योर एक्टर हैं. वो पिछले काफी समय से बॉलीवुड में सफलतापूर्वक काम कर रहे हैं. उनको इन सब बातों के बारे में ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं है. उन्होंने अपने करियर में बहुत सारी सफल फिल्मों में काम किया है. कई फिल्मों में उनकी एक्टिंग की सराहना की गई है. उन्होंने रणवीर के रोल से अपनी तुलना को लेकर कहा कि उन्हें बिल्कुल भी जलन नहीं है. उन्होंने अपने रोल पर पूरा ध्यान दिया और अपना बेस्ट देने की कोशिश की.
अब 100 करोड़ क्लब में होगी शाहिद कपूर की एंट्री...
शाहिद आज बॉलीवुड के सक्सेसफुल कलाकारों में गिने जाते हैं. 'विवाह', 'जब वी मेट', 'कमीने', 'हैदर', 'उड़ता पंजाब' जैसी सफल फिल्मों में अपने अभिनय की छाप छोड़ी है. फिल्म पद्मावत में भी अपने दमदार अभिनय से ये साबित कर दिया कि बढ़ते समय के साथ उनके अभिनय में और निखार आता जा रहा है. आगे वो फिल्म 'बत्ती गुल मीटर चालू' में यामी गौतम के अपोजिट नजर आएंगे.