फिल्म पद्मावत का क्रेज सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि दुनिया भर में देखने को मिल रहा है. फिल्म और उसके गानें दुनियाभर में पसंद किए जा रहे हैं. हाल ही में अमेरिका में NBA के एक मैच के दौरान चियरलीडर्स फिल्म के गाने घूमर पर थिरकती नजर आईं.
फिल्म पद्मावत को पिछले कुछ समय काफी विरोध का सामना करना पड़ा. इस दौरान जितनी मुसीबतों का सामना फिल्म ने किया, उसे उतना ही फायदा भी हुआ. पिछले एक सालों में फिल्म की जितनी चर्चा हुई है कि फिल्म देश के बाहर भी पॉपुलर हो गई. फिल्म को कई सारे बड़े देशों में रिलीज किया गया.
मलेशिया में रुकी पद्मावत की रिलीज, अब इस समुदाय की भावनाएं हुईं आहत
फिल्म और उसके गाने अमेरिका में भी बहुत चर्चित हो रहे हैं. इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि फिल्म के गाने घूमर पर अमेरिका में NBA बॉस्केटबॉल मैच के दौरान चियरलीडर्स नाचती नजर आईं. मैच शेर्लोट होरनेट्स और मिआमि हीट के बीच खेला जा रहा था. चियरलीडर्स काफी ऊर्जा के साथ फिल्म के इस गाने पर डांस करती हुई दिखीं.
बता दें कि फिल्म का ये गाना लोगों के बीच आते ही काफी पॉपुलर हो गया था. इस गाने को लेकर भी बहुत बवाल मचा. फिल्म के गाने में दीपिका की कमर दिखने को लेकर करणी सेना ने आपत्ति जताई. बाद में फिल्म के इस गाने को एडिट किया गया और दीपिका की कपर को ढ़का गया.
पद्मावत विवाद: सूरजपाल अमू ने BJP से दिया इस्तीफा
इसके अलावा उत्तरप्रदेश के पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव की पुत्रवधु ने भी कुछ समय पहले घूमर गाने पर डांस किया था. जिस पर करणी सेना ने मुलायम परिवार को घेरा था और इसे गरिमाहीन करार दिया था.