scorecardresearch
 

पद्मावत: क्या धमकि‍यों से डर गए निर्माता? सितारे नहीं करेंगे फिल्म का प्रमोशन

संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत पर लगातार विरोध जारी है. सूत्रों की मानें तो शाहिद कपूर, दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह जैसे सितारे फिल्म का प्रमोशन नहीं करेंगे. दरअसल, यह फैसला फिल्म से जुड़ी किसी तरह की कंट्रोवर्सी और मनमुटाव से बचने के लिए लिया गया है.

Advertisement
X
दीपिका पादुकोण और शाहिद कपूर
दीपिका पादुकोण और शाहिद कपूर

Advertisement

संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत पर लगातार विरोध जारी है. सूत्रों की मानें तो शाहिद कपूर, दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह जैसे सितारे फिल्म का प्रमोशन नहीं करेंगे. दरअसल, यह फैसला फिल्म से जुड़ी किसी तरह की कंट्रोवर्सी और मनमुटाव से बचने के लिए लिया गया है.

मिड डे की एक रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से इस बात का खुलासा हुआ है. निर्माताओं की मानें तो अब फिल्म को किसी नए विवाद से बचाने के लिए ऐसा कदम उठाया गया है. निर्माताओं ने दिसंबर में भी सितारों को इस तरह के साफ़ निर्देश दे दिए थे कि कोई फिल्म के बारे में टिप्पणी नहीं करेगा. सूत्रों का कहना है कि विवाद और धमकियों की वजह से फिल्म का प्रमोशन कमजोर रखा जाएगा. पद्मावत के साथ ही अक्षय कुमार की फिल्म पैडमैन भी 25 जनवरी को रिलीज हो रही है.

Advertisement

क्या इस एक बड़ी वजह से भंसाली चाहते हैं 25 जनवरी को ही रिलीज हो 'पद्मावत'

करणी सेना जैसे संगठन अभी भी फिल्म का विरोध कर रहे हैं. रिलीज होने पर सिनेमाघरों में हिंसा और आगजनी की धमकियां भी दी गई हैं. माना जा रहा है कि निर्माता धमकियों से डरे हुए हैं और काफी बचकर फिल्म का प्रमोशन करना चाह रहे हैं. नई डेट की ऑफिशियल अनाउंसमेंट के साथ जो पोस्टर आए उसमें काफी लंबा-चौड़ा डिस्क्लेमर भी शामिल किया गया था. इसमें उन बिंदुओं को लेकर निर्माताओं की ओर से सफाई दी गई थी, जिसे लेकर पिछले कुछ दिनों से फिल्म पर विवाद जारी है.

निर्माताओं ने सेंसर बोर्ड द्वारा सुझाए पांच बदलाव शामिल कर लिए हैं. हालांकि अभी भी करणी सेना नाराज है. उसकी राय में फिल्म को पूरी तरह से बैन कर दिया जाना चाहिए. निर्माताओं की ओर से यह फिल्म पिछले साल दिसंबर 1 को रिलीज की जानी थी. लेकिन सेंसर की औपचारिकताओं में कागजात की कमी पाई गई. जिसके बाद सेंसर ने फिल्म निर्माताओं को वापस लौटा दी.

हरियाणा में भी फिल्म 'पद्मावत' बैन, अब तक इन राज्यों से मिल चुका रेड सिग्नल

बाद में सर्टिफिकेट के लिए निर्माताओं ने इसे दोबारा भेजा. विवाद से बचने के लिए सेंसर ने रिव्यू कमेटी गठित की. तमाम सुझाव के बाद सेंसर बोर्ड और निर्माताओं के बीच एक मीटिंग हुई. जिसमें पांच बदलाव सुझाते हुए फिल्म को U/A सर्टिफिकेट देने का फैसला लिया गया. निर्माताओं ने सेंसर के सुझाव मान लिए. हाल ही में 25 जनवरी को पांच बदलाव के साथ फिल्म रिलीज करने की अनाउंसमेंट की गई है. ये फिल्म एक साथ तीन भाषाओं में रिलीज होगी.   

Advertisement

इन राज्यों ने लगाया बैन

बदलाव के बाद सेंसर की मंजूरी मिलने के बावजूद कुछ राज्यों ने फिल्म पर बैन लगाने की घोषणा की है. बैन लगाने वाले राज्यों में हरियाणा, गुजरात, राजस्थान और मध्य प्रदेश शामिल हैं. पहले हिमाचल में भी फिल्म पर बैन की खबरें थीं, लेकिन हिमाचल के मुख्यमंत्री ने बैन की आशंका को खारिज कर दिया. गुजरात विधानसभा चुनाव के दौरान प्रदर्शन रोकने की धमकी देने वाले यूपी और दूसरे बीजेपी शासित राज्यों ने फिल्म पर बैन को लेकर अभी कुछ साफ़ नहीं किया है. करणी सेना ने दिल्ली में अरविंद केजरीवाल सरकार से भी फिल्म बैन करने की मांग की है.

Advertisement
Advertisement