फरवरी का महीना बॉलीवुड के लिए अच्छा साबित नहीं हो रहा है. 9 फरवरी को रिलीज हुई अक्षय कुमार की 'पैडमैन' और 16 फरवरी को आई नीरज पांडेय की 'अय्यारी' बॉक्स-ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन करने में असफल साबित हो रही है.
अय्यारी
सिद्धार्थ मल्होत्रा और मनोज वाजपेयी की फिल्म 'अय्यारी' ने 3 दिन में सिर्फ 11.70 करोड़ रुपये की कमाई की. फिल्म ने पहले दिन 3.36 करोड़ रुपये, दूसरे दिन यानी शनिवार को 4.04 करोड़ रुपये और रविवार को 4.30 करोड़ रुपये कमाए. फिल्म के पहले हफ्ते की कमाई सिद्धार्थ की 'ए जेंटलमैन' (13.13 करोड़ रुपये) और 'इत्तेफाक' (16.05 करोड़ रुपये) के पहले हफ्ते की कमाई से भी कम है. फिल्म को समीक्षकों की मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली है. कई समीक्षकों ने नीरज पांडेय की इस फिल्म को कमजोर बताया है. फिल्म इंडियन आर्मी पर है. फिल्म में रकुल प्रीत सिंह भी हैं.
#Aiyaary fell flat on Sun... Growth in biz was missing... Weekend biz is lower than #AGentleman [₹ 13.13 cr] and #Ittefaq [₹ 16.05 cr]... Overall, lacklustre... Fri 3.36 cr, Sat 4.04 cr, Sun 4.30 cr. Total: ₹ 11.70 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) February 19, 2018
पैडमैन
अक्षय कुमार की 'पैडमैन' भी अपेक्षा के अनुरूप बॉक्स -ऑफिस पर कमाई नहीं कर पा रही है. फिल्म ने दूसरे सप्ताह तक यानी रविवार तक 71.90 करोड़ रुपये कमाए. दूसरे शुक्रवार को 2.10 करोड़ रुपये, शनिवार को 3.15 करोड़ रुपये और रविवार को करोड़ रुपये की कमाई की. अक्षय की इस फिल्म पर भी सवाल पैदा हो रहे हैं कि क्या ये फिल्म फ्लॉप हो गई है.
#PadMan declined considerably in Weekend 2... Entry into the ₹ 100 cr Club is ruled out, as per current trending... [Week 2] Fri 2.10 cr, Sat 3.15 cr, Sun 3.78 cr. Total: ₹ 71.90 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) February 19, 2018
#PadMan biz at a glance...
Week 1: ₹ 62.87 cr
Weekend 2: ₹ 9.03 cr
Total: ₹ 71.90 cr
India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) February 19, 2018
पद्मावत
वहीं, भारी विरोध के बाद 25 जनवरी को रिलीज हुई संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावत' सुपरहिट हो गई है. फिल्म अभी भी बॉक्स-ऑफिस पर कमाई कर रही है. इसने 4 हफ्तों में 276.50 करोड़ रुपये की कमाई की है. ये हिन्दी के अलावा तमिल और तेलुगु में भी रिलीज हुई है.
#Padmaavat biz at a glance...
Week 1: ₹ 166.50 cr
Week 2: ₹ 69.50 cr
Week 3: ₹ 31.75 cr
Weekend 4: ₹ 8.75 cr
Total: ₹ 276.50 cr
India biz.
Note: Hindi + Tamil + Telugu.
SUPER-HIT.
— taran adarsh (@taran_adarsh) February 19, 2018
#Padmaavat continues to set the BO ablaze... Crosses ₹ 275 cr mark… [Week 4] Fri 1.75 cr, Sat 3 cr, Sun 4 cr. Total: ₹ 276.50 cr. India biz... Note: Hindi + Tamil + Telugu.
— taran adarsh (@taran_adarsh) February 19, 2018
ब्लैक पैंथर
इस हफ्ते रिलीज हुई हॉलीवुड फिल्म 'ब्लैक पैंथर' अय्यारी से ज्यादा अच्छा बिजनेस कर रही है. फिल्म हिन्दी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में रिलीज हुई है. फिल्म ने भारत में अभी तक नेट कमाई 19.35 करोड़ रुपये और ग्रॉस कमाई 24.81 करोड़ रुपये की की है.
#BlackPanther emerged the first choice of moviegoers... Fared well in its opening weekend... Thu previews + Fri 5.60 cr, Sat 6.65 cr, Sun 7.10 cr. Total: ₹ 19.35 cr Nett BOC… Gross BOC: ₹ 24.81 cr. India biz... Note: Hindi + English.
— taran adarsh (@taran_adarsh) February 19, 2018