तमाम विवाद और विरोध के बीच रिलीज हुई संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावत' बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन कर रही है. इस फिल्म के सॉन्ग घूमर को लेकर भी काफी विवाद हुआ था. अमेरिका में इस गाने पर एक मैच के दौरान चीयर लीडर्स ने जमकर डांस किया.
यूएस में एनबीए मैच के दौरान भारतीय और अमेरिकन डांसर्स ने जमकर परफॉर्म किया. वहीं फैंस ने चीयर लीडर्स के डांस पर जमकर ताल से ताल मिलाई.
पद्मावती: जिम ने लिए 70 लाख, जानें दीपिका, शाहिद, रणवीर की फीस
सोशल मीडिया पर इस डांस को वीडियो वायरल हो रहा है. वहीं पिछले दिनों मध्य प्रदेश के रतलाम जिले में एक घटना सामने आई थी जिसमें फिल्म के गाने 'घूमर' चलाए जाने के विरोध में तोड़फोड़ की गई. मध्यप्रदेश के रतलाम जिले के जौरा में सेंट पॉल कॉन्वेंट स्कूल में 'घूमर...' गाने पर बच्चे डांस परफॉर्म कर रहे थे. इसी दौरान करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने गाने का विरोध करते हुए उत्पात मचाना शुरू कर दिया था.
पद्मावती पर नई बहस: क्या फिल्म में किया गया है जौहर प्रथा का महिमामंडन?
दूसरी तरफ फिल्म पद्मावत को लेकर देशभर में मचे बवाल में मुलायम सिंह यादव की बहू अपर्णा का एक वीडियो वायरल हुआ था. इस वीडियो में अपर्णा यादव पद्मावत के विवादित घाने घूमर पर डांस करती नजर आई थीं. आपको बता दें कि इस वीडियो की वजह से अपर्णा भी विवादों में आ गई थीं. उनके इस गाने पर डांस का वीडियो वायरल होने की वजह से कई लोगों ने सोशल मीडिया पर धमकी भी दी थी.
बता दें कि फिल्म 25 जनवरी को रिलीज हो गई है और इस फिल्म ने 100 करोड़ से ऊपर का बिजनेस भी कर लिया है.