scorecardresearch
 

पैडमैन का नया गाना रिलीज, बड़े सपने देखना सीखा रहे हैं अक्षय कुमार

'पैडमैन' के मेकर्स ने फिल्म का नया गाना 'साले सपने' 13 जनवरी को रिलीज किया. यह गाना आपको बड़े सपने देखने के लिए प्रोत्साहित करती है. गाने में अक्षय सैनेटरी नैपकिन बनाने की मशीन बनाते दिख रहे हैं.

Advertisement
X
साले सपने गाने में अक्षय कुमार
साले सपने गाने में अक्षय कुमार

Advertisement

'पैडमैन' के मेकर्स ने फिल्म का नया गाना 'साले सपने' 13 जनवरी को रिलीज किया. यह गाना आपको बड़े सपने देखने के लिए प्रोत्साहित करती है. गाने में अक्षय सैनेटरी नैपकिन बनाने की मशीन बनाते दिख रहे हैं.

अक्षय ने गाने को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा- सपने तब तक पूरे नहीं होते जब तक आप काम नहीं करते. यह गाना सपने देखने वालों के लिए है.

Dreams don't work unless you do. This one is for all the dreamers, make it happen! #SaaleSapne song from @PadManTheFilm out now! Link in bio @sonamkapoor @radhikaofficial @twinklerkhanna @sonypicturesin @kriarj #RBalki #25Jan2018

A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar) on

इसके पहले 'आज से तेरी' गाना रिलीज हुआ था, जिसे लोगों ने पसंद किया है. साले सपने गाना मोहित चौहान ने गाया है और म्यूजिक अमित त्रिवेदी ने दिया है.

Advertisement

26 जनवरी नहीं, अब इस दिन रिलीज होगी पैडमैन, ट्विंकल ने किया फनी पोस्ट

'पैडमैन' बॉलीवुड की पहली फिल्म है, जो मेन्सटूरेशन हाइजिन के प्रति जागरुक करता है. फिल्म अरुणाचलम मुरुगनाथम की जिंदगी पर आधारित है. फिल्म को ट्विंकल खन्ना प्रोड्यूस कर रही हैं और आर बाल्की डायरेक्ट कर रहे हैं. फिल्म को आर बाल्की ने लिखा भी है.

अक्षय के घर में पीरियड टॉपिक टैबू नहीं, बेटे संग खुलकर बात करती हैं ट्विंकल

फिल्म में अक्षय के साथ राधिका आप्टे और सोनम कपूर हैं. यह 25 जनवरी को रिलीज होगी.

देखें गाना:

Advertisement
Advertisement