'पैडमैन' की प्रोड्यूसर प्रेरणा अरोड़ा ने अपना पीरियड्स का एक्सपीरियंस शेयर करते हुए बताया कि बचपन में उनके पापा उनके लिए सैनेटरी नैपकिन लाते थे. प्रेरणा उत्तर भारत के एक छोटे से शहर से हैं, जहां शाम के बाद महिलाएं घर से बाहर नहीं जाती थीं.
उन्होंने बताया- 'मैं छोटे शहर में रहती थी. वहां महिलाओं को शाम के बाद घर से बाहर जाने की इजाजत नहीं थी. इसलिए मेरी मम्मी शाम के बाद घर में ही रहती थी. हम अपने पापा से सब कुछ मंगवाते थे. सैनेटरी पैड्स भी पापा ही लाते थे.'
सोनम कपूर से आलिया भट्ट तक, सेलेब्स ने यूं लिया पैडमैन का चैलेंज
उन्होंने आगे कहा- 'डैड और मैंने इस बारे में कभी बात नहीं की, लेकिन हां, वो एकदम क्लीयर थे कि महिलाओं को मेन्सटूरेशनल हाइजीन पर ध्यान देना चाहिए. मुझे याद है कि मैं उस कहती थी कि मेरे पापा सुपरहीरो हैं.'
फिल्म 9 फरवरी को रिलीज हो रही है. फिल्म में अक्षय कुमार, सोनम कपूर और राधिका आप्टे लीड रोल में हैं. फिल्म को आर बाल्की ने डायरेक्ट किया है और ट्विंकल खन्ना ने प्रोड्यूस किया है.