अरणांचलम मुरगननाथम के जीवन पर बनने वाली फिल्म 'पैडमैन' की रिलीज डेट का खुलासा हो गया है. फिल्म में अक्षय कुमार लीड रोल में हैं और उनके साथ राधिका आप्टे और सोनम कपूर है. फिल्म अगले साल 26 जनवरी को रिलीज होगी. अक्षय ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी.
Not all superheroes come with capes! Bringing you the true story of a real superhero, #Padman this Republic Day - 26th January, 2018! pic.twitter.com/hcEcJPO6Up
— Akshay Kumar (@akshaykumar) October 29, 2017
फिल्म को आर बाल्की ने डायरेक्ट किया है और ट्विंकल खन्ना ने प्रोड्यूस किया है. अक्षय ने फिल्म की शूटिंग 37 दिनों में ही खत्म दी है. आर बाल्की ने 'चीनी कम', 'पा', 'शमिताभ', 'की एंड का' जैसी फिल्मों को डायरेक्ट किया है.
अरणांचलम कोयमंबटूर के निवासी हैं. उन्होंने पहली बार देश में किफायती कीमत वाले सेनेटरी नैपकीन इजाद की थी. ट्विंकल खन्ना ने 'द लीजेंड ऑफ लक्ष्मी प्रसाद' नाम की एक किताब लिखी है, जिसमें अरणांचलम मुरगननाथम की कहानी बताई गई है. यह फिल्म बतौर प्रोड्यूसर ट्विंकल की पहली फिल्म है.
ट्विंकल खन्ना की बेबाक सलाह- लेडीज, पीरियड्स पर शर्म ना करें...
पहले इस फिल्म की रिलीज डेट 13 अप्रैल 2018 था, लेकिन अब इसे गणतंत्र दिवस पर ही रिलीज किया जा रहा है. इसी शूटिंग इंदौर, दिल्ली और बनारस में हुई है.
Pad-up and get ready for MrsFunnybones Movies and R. Balki's Padman -April 13,2018 @akshaykumar @radhika_apte @sonamakapoor @kriarj pic.twitter.com/62wkVZ4QYe
— Twinkle Khanna (@mrsfunnybones) August 3, 2017
फिल्म के बारे में बात करते हुए अक्षय ने कहा था- 'इस फिल्म का आइडिया ट्विंकल ने दिया था. मेरे अंदर इस फिल्म के लिए मोटिवेशन मेरे घर की महिलाओं से आया. ट्विंकल महिलाओं से जुड़ी हर समस्या के बारे में मुझसे बात करती हैं. भारत में आज भी 91% महिलाएं पैड की इस्तेमाल नहीं करती हैं, क्योंकि उनके पास इसके लिए पैसे नहीं हैं. इसकी समस्या टॉयलेट से भी ज्यादा गंभीर है.'
ट्विंकल बोलीं- सैनिटरी पैड पर GST नहीं, ओवरफ्लो का एक अलार्म दे दीजि ए
फिल्म का बजट 35-40 करोड़ रुपये बताया जा रहा है. बीच में ऐसी खबरें आ रही थी कि प्रोडक्शन हाउस पैसों की समस्या से जूझ रहा है, लेकिन ये बातें महज अफवाह थी.
आपको बता दें कि अक्षय कुमार-रजनीकांत स्टारर '2.0', 25 जनवरी को रिलीज होगी. पूरा जनवरी अक्षय के नाम ही होने वाला है.