ट्विटर पर फिल्म 'पद्मावत' को लेकर एक अलग ही कैंपेन शुरू किया गया है. इस कैंपेन के तहत 'पद्मावत' पर अलग-अलग राज्यों में लगाए बैन को लेकर लोग सोशल मीडिया पर विरोध कर रहे है.
ट्विटर पर #DontKillPadmavati हैशटैग ट्रेंड कर रहा है और कुछ अनजान लोग इसे चला रहे है. इस हैशटैग को जब हमने खंगाला और कोशिश की जानने की कि आखिर ये कैंपेन शुरू कहां से हुआ. जिस ट्वीट से ये कैंपेन शुरु हुआ वहां एक लिंक दिया हुआ है, जिसके तहत 'पद्मावत' के फैन्स से अपील किया जा रहा है कि इस लिंक के जरिए वो इस व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े और फिल्म को बैन होने से बचाएं.
आधिकारिक तौर पर 'पद्मावती' बनी 'पद्मावत'? फेसबुक पर नाम बदलाइस लिंक पर क्लिक करने के बाद अपने आप व्हाट्सएप ग्रुप पर जॉइन हो जाते हैं, जिसका नाम #DontKillPamavati है. शाम तक ये हैशटैग 13वें नम्बर पर ट्रेंड कर रहा था और अब ये 16वें नंबर पर है.