scorecardresearch
 

पद्मावत: विवादों के दौरान कैसे खुद को संभाले रखते थे भंसाली? बताया

पद्मावत को 3 राष्ट्रीय पुरस्कार मिलने के बाद भावुक हुए भंसाली ने कहा कि यह उनके द्वारा बनाई गई अब तक की सबसे मुश्किल फिल्म है.

Advertisement
X
रणवीर सिंह
रणवीर सिंह

Advertisement

बीते शुक्रवार को 66वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों का ऐलान कर दिया गया. संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी फिल्म 'पद्मावत' को 3 नेशनल अवॉर्ड मिले. इस फिल्म को बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर, बेस्ट मेल प्लेबैक सिंगर और बेस्ट कोरियोग्राफी की कैटेगरी में नेशनल अवॉर्ड दिए गए. फिल्म को मिले 3 राष्ट्रीय पुरस्कारों की खबर के बाद भावुक हुए संजय लीला भंसाली ने कहा कि यह उनके द्वारा बनाई गई अब तक की सबसे मुश्किल फिल्म है.

संजय ने कहा, "मैंने इसे बहुत सी दिक्कतों और हंगामे के बीच बनाया था. ये मेरे द्वारा बनाई गई अब तक की सबसे मुश्किल फिल्म है. हत्याएं हुईं. मोर्चे निकाले गए, धरने हुए, बैन लगाया गया और हर वो गलत चीज हुई जो इस फिल्म के साथ हो सकती थी. लेकिन हर बार जब मैं कमजोर महसूस करता तो मैं एक गाना बनाता और यह मुझे मदद करता. संगीत हर मुश्किल से निकलने का रास्ता है."

Advertisement

याद हो कि संजय लीला भंसाली निर्देशित यह फिल्म साल 2018 की सबसे ज्यादा विवादित फिल्म बनी थी. हालत ये थी कि इस फिल्म को कुछ थिएटर्स में पुलिस प्रोटेक्शन के साथ रिलीज किया गया था और रिलीज से पहले की कहानी भी कुछ खास हसीन नहीं थी. फिल्म की कहानी, इसके दृश्यों और कई चीजों को लेकर विवाद इतना बढ़ा कि लोग सड़कों पर उतर आए और करणी सेना ने बहुत उपद्रव किया.

निर्देशक संजय लीला भंसाली को फिल्म की शूटिंग के दौरान हमलावरों से थप्पड़ खाने से लेकर सेट जलाए जाने तक हर चीज का सामना करना पड़ा था. उनकी फिल्म को सेंसर बोर्ड ने सर्टिफिकेट देने से मना कर दिया था, जिसके बाद फिल्म का नाम बदले जाने की शर्त पर उन्हें सर्टिफिकेट मिला. संजय ने सड़क से लेकर कोर्ट तक हर जगह फाइट की और कई बार रिलीज डेट बदले जाने के बाद उन्होंने जनवरी 2018 में फिल्म रिलीज करने का फैसला किया.

View this post on Instagram

#Padmaavat, releasing on 25th January 2018 in theatres near you. Now also in 3D, Imax 3D, Tamil & Telugu. @filmPadmaavat @deepikapadukone @shahidkapoor @aditiraohydari @viacom18motionpictures #BhansaliProductions @tseries.official

A post shared by Ranveer Singh (@ranveersingh) on

Advertisement

हालांकि इसके बाद भी सब कुछ आसानी से नहीं हुआ. फिल्म की रिलीज डेट अक्षय कुमार की फिल्म पैडमैन से क्लैश कर रही थी जिसके बाद संजय ने खुद जाकर अक्षय से मुलाकात की और उनसे अपनी फिल्म की रिलीज डेट बदलने का निवेदन किया. अक्षय ने बड़ा दिल दिखाते हुए अपनी फिल्म की रिलीज डेट आगे बढ़ा दी और इस तरह कई बदलावों के साथ फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया.

View this post on Instagram

Celebrating the famed courage, sacrifice & glory of the Rajputs. Just #2DaysToPadmaavat! Book your tickets NOW. @filmPadmaavat @deepikapadukone @shahidkapoor @aditiraohydari @viacom18motionpictures #BhansaliProductions @tseries.official

A post shared by Ranveer Singh (@ranveersingh) on

फिल्म ने रिलीज के बाद बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया और देखते ही देखते ये 350 करोड़ का आंकड़ा पार कर गई. फिल्म की कुल कमाई 585 करोड़ रुपये के आसपास थी. सभी के काम को बहुत सराहा गया. रणवीर सिंह के काम के लोग दीवाने हो गए. फिल्म में दीपिका पादुकोण ने महारानी पद्मावती का रोल प्ले किया था जबकि शाहिद कपूर महारावल रतन सिंह के रोल में थे.

Advertisement
Advertisement