scorecardresearch
 

25 जनवरी को रिलीज होगी भंसाली की फिल्म 'पद्मावत'? लेकिन राजस्थान ने किया बैन

पद्मावत की रिलीज डेट को ले करके कंफ्यूजन बना हुआ है आज तक की खबर के बाद कुछ रिपोर्ट्स में संजय लीला भंसाली की विवादित फिल्म पद्मावत की एक और डेट सामने आ रही है. बता दें कि एक दिन पहले हमने सूत्रों के हवाले से 26 जनवरी की डेट बताई थी. अब कुछ रिपोर्ट्स में 25 जनवरी की रिलीज डेट बताई जा रही है. हालांकि वायकॉम 18 से इस बारे में बातकरने के बाद रिलीज डेट को लेकर कोई कंफर्म डेट नहीं बताई गई है.

Advertisement
X
पद्मावत
पद्मावत

Advertisement

पद्मावत की रिलीज डेट को ले करके कंफ्यूजन बना हुआ है आज तक की खबर के बाद कुछ रिपोर्ट्स में संजय लीला भंसाली की विवादित फिल्म पद्मावत की एक और डेट सामने आ रही है. बता दें कि एक दिन पहले हमने सूत्रों के हवाले से 26 जनवरी की डेट बताई थी. अब कुछ रिपोर्ट्स में 25 जनवरी की रिलीज डेट बताई जा रही है. हालांकि वायकॉम 18 से इस बारे में बातकरने के बाद रिलीज डेट को लेकर कोई कंफर्म डेट नहीं बताई गई है.

भंसाली की पद्मावती को ब्रिटेन ने पास किया, पर रिलीज नहीं करना चाहते हैं निर्माता

इस बीच फिल्म की रिलीज को लेकर इंडि‍या टुडे से हुई राजस्थान बीजेपी चीफ अशोक परनामी की बातचीत में उन्होंने ये साफ कहा है कि अगर सेंसर बोर्ड ने  फिल्म को क्लीयरेंस दे दी है तो फिल्म में सभी आपत्तिजनक बातों को निकालना होगा. अगर फिल्म से आपत्तिजनक चीजों को हटा दिया गया है तो कोई दिक्कत नहीं है. लेकिन अगर ऐसा नहीं हुआ है तो ये बिलकुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

Advertisement

राजपूत 'बाहुबली' से क्षत्रीय संगठनों ने कहा- पद्मावती का विरोध करें, फिर ये हुआ

वसुंधरा का ऐलान- राजस्थान में नहीं दिखाई जाएगी पद्मावत

पद्मावत फिल्म विवाद के बीच राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने यह ऐलान किया है कि राजस्थान में पद्मावती फिल्म प्रदर्शित नहीं की जाएगी. फिल्म को लेकर राजे ने बयान जारी करते हुए कहा कि प्रदेश की जनता की भावनाओं का सम्मान करते हुए यह फैसला लिया गया.

राजे ने कहा कि रानी पद्मिनी का बलिदान प्रदेश के मान-सम्मान और गौरव से जुड़ा हुआ है इसलिए रानी पद्मिनी हमारे लिए सिर्फ इतिहास का एक अध्याय भर नहीं बल्कि हमारा स्वाभिमान हैं. उनकी मर्यादा को हम ठेस नहीं पहुंचने देंगे.

राजस्थान में करणी सेना पद्मावत फिल्म के रिलीज को लेकर सरकार से आर या पार के मूड में है. राज्य में दो लोकसभा अजमेर और अलवर के साथ एक विधानसभा मांडलगढ़ में उप चुनाव होने हैं. ऐसे में राजपूत वोटों को ध्यान में रखते हुए BJP किसी भी तरह का रिस्क नहीं लेना चाहती है.

हर वो सिनेमाहॉल जलेगा जहां रिलीज होगी पद्मावती

पद्मावती फिल्म की रिलीज डेट पर करणी सेना का कहना है कि फिल्म को रिलीज नहीं होने दिया जाएगा. इस मामले को लेकर राजपूत नेता सुखदेव सिंह गोगामेडी ने एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि गर केवल नाम बदलने से बदलाव आ जाता है तो पेट्रोल का नाम बदलकर गंगाजल रख देंगे. इसी गंगाजल को सिनेमाघरों पर छिड़करको आग लगा देंगे. हर वो सिनेमाहॉल जलेगा जहां रिलीज होगी पद्मावती.

Advertisement

पैडमैन के साथ पद्मावती का मुकाबला

इस फिल्म को रिलीज करने की डेट रिपब्लिक डे से ठीक एक दिन पहले 25 जनवरी 2018 रखी गई है. इसी दिन अक्षय कुमार की पैडमैन भी रिलीज होने जा रही है.  इस तर‍ह से अक्षय कुमार की पैडमैन का मुकाबला साल की सबसे च‍र्चित फिल्म पद्मावत से हो सकता है. अब देखना है कि क्या पैडमैन के मेकर्स फिल्म की रिलीज डेट को बदलते हैं या नहीं?

Advertisement
Advertisement