scorecardresearch
 

रणवीर नहीं, पहले अजय देवगन निभाने वाले थे अलाउद्दीन खिलजी का रोल

पद्मावती की कास्ट‍िंग कुछ और ही हो सकती थी. जिस अलाउद्दीन खिलजी के किरदार पर इतना विवाद हो रहा है, उसे पहले अजय देवगन निभाने वाले थे.

Advertisement
X
अजय देवगन, अलाउद्दीन के रोल में रणवीर.
अजय देवगन, अलाउद्दीन के रोल में रणवीर.

Advertisement

पद्मावती की कास्ट‍िंग कुछ और ही हो सकती थी. जिस अलाउद्दीन खिलजी के किरदार पर इतना विवाद हो रहा है, उसे पहले अजय देवगन निभाने वाले थे. वे संजय लीला भंसाली की पहली पसंद थे, लेकिन अजय ने ये ऑफर ठुकरा दिया.

पद्मावती में टाइटल कैरेक्टर और राजा रतन सिंह के किरदार के लिए भंसाली ने जहां ऐश्वर्या राय बच्चन और सलमान खान को कास्ट करने का सोचा था, वहीं वे खिलजी के रूप में अजय देवगन को देख रहे थे, लेकिन तीनों ही इन किरदारों में नहीं आ सके. खिलजी का किरदार निभाने से अजय ने इनकार कर दिया था, क्योंकि वे फिल्म के लिए एक साल से ज्यादा का समय नहीं दे सकते थे. जबकि पूरी फिल्म में भंसाली को उनकी जरूरत थी.

पद्मावती के लिए नहीं, हिंदू-मुस्लिम फसाद के लिए लटकाई गई नाहरगढ़ किले में लाश!

Advertisement

दरअसल, पद्मावती पर फिल्म बनाने का ख्याल भंसाली को तब आया था, जब वे ऐश्वर्या, अजय और सलमान के साथ हम दिल दे चुके सनम कर रहे थे. वे इसी कास्ट के साथ पद्मावती पर फिल्म बनाना चाहते थे, लेकिन तीनों ही अलग-अलग कारण से फिल्म से अलग हो गए. अब पद्मवाती में रानी पद्मावती का किरदार दीपिका पादुकोण, राजा रतन सिंह का शाहिद कपूर और उग्र सुल्तान अलाउद्दीन खिलजी का रणवीर सिंह निभा रहे हैं.

जिस पद्मावती पर बवाल, उसे देखने वाले ने बताई 4 आपत्‍त‍ियों की सच्‍चाई

यदि अजय खिलजी के रोल में होते तो वे उसी तरह विवादों में फंसे होते, जैसे रणवीर सिंह फंसे हैं. रणवीर ने अपने आप को खूंखार दिखाने के लिए काफी मेहनत की है. वे दंभी, दुश्चरित्र और हिंसक शासक के रूप में दिखाए गए हैं.

शारजाह में एक भी शब्द नहीं बोलीं दीपिका

बॉलीवुड इवेंट्स और पार्टीयों में अकसर डिंपल वाली स्माइल से दर्शकों का दिल जीतने वाली दीपिका अब इवेंट्स पर पहले जैसी नजर नहीं आ रहीं हैं. शायद इसकी वजह है उनकी फिल्म पद्मावती को लेकर देशभर में विरोध होना और फिर फिल्म की रिलीज भी स्थगित कर देना.

दुबई के शारजाह में आयोजित एक अवॉर्ड शो में दीपिका और शाहिद कपूर को गेस्ट के तौर पर शामिल होना था. इस शो में पहले तो सभी को लगा कि दीपिका बैक आउट कर गई हैं, लेकिन शो शुरू होने के काफी देर बाद या यूं कहें कि इस अवॉर्ड नाइट के अंत में दीपिका ने एंट्री की. दीपिका की एंट्री से सभी दर्शकों के चेहरे पर स्माइल तोआ गई लेकिन दीपिका की स्माइल गायब नजर आई.

Advertisement

भंसाली की पद्मावती को ब्रिटेन ने पास किया, पर रिलीज नहीं करना चाहते हैं निर्माता

इस अवॉर्ड शो के ट्विटर पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में दीपिका शो में एंट्री करते हुए नजर आ रही हैं. होस्ट द्वारा दीपिका को वेल्कम करने के बाद एक्ट्रेस के चेहरे पर हलकी सी मुस्कान देखी जा सकती है और फिर वह सीरियस मूड में नजर आती हैं.

Advertisement
Advertisement