राजपूत करणी सेना के सदस्य ने दीपिका पादुकोण के नाक को काटने की दी धमकी, आराध्या को बर्थडे पर अमिताभ बच्चन ने ऐसे किया विश, 200 कारीगरों ने 600 दिनों में पद्मावती किए दीपिका के गहने तैयार, बाथरूम में साथ दिखे प्रियांक-बेनाफशाह, टीवी की इस एक्ट्रेस का दिखा Bikini अवतार.
'पद्मावती रिलीज हुई तो शूर्पणखा की तरह काट देंगे दीपिका की नाक'
फिल्म 'पद्मावती' को लेकर रोज नए-नए विवाद और ओछे बयान सामने आ रहे हैं. कुछ जातीय संगठन देशभर में फिल्म की रिलीज का विरोध कर रहे हैं. गुरुवार को राजपूत करणी सेना के महिपाल सिंह मकराना ने दीपिका पादुकोण की नाक काटने की धमकी दी. एक वीडियो जारी कर कहा- 'राजपूत महिलाओं पर कभी हाथ नहीं उठाते, लेकिन जरूरत पड़ी तो हम दीपिका के साथ वही करेंगे जो लक्ष्मण ने शूर्पणखा के साथ किया था.'
आराध्या के बर्थडे पर बिग बी ने ऐसे किया विश, लिखा खास संदेश
आज बच्चन परिवार की प्रिंसेस आराध्या का जन्मदिन है. उन्होंने अपने जिंदगी के छठे साल में कदम रखा है. अपनी लाडली पोती को बिग बी ने सोशल मीडिया पर बधाई देते हुए उनकी बेहद प्यारी तस्वीर शेयर की है. साथ ही उन्होंने अपने ब्लॉग में लिखा- आराध्या के आने से हमारी जिंदगी और घर में खुशियों का अंबार आया है
600 दिन में बने पद्मावती के गहने, 200 कारीगरों ने किया था तैयार
संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावती पर जारी विवाद थमता नजर नहीं आ रहा. फिल्म की रिलीज 1 दिसंबर को प्रस्तावित है. हालांकि यह साफ़ नहीं हो पाया कि फिल्म तय तारीख पर ही सिनेमाघरों में हो पाएगी की नहीं. वैसे बता दें कि शुरू से ही यह फिल्म चर्चाओं में है. इसकी कहानी, स्टार कास्ट, कॉस्टयूम और विवाद पर खूब चर्चाएं हो रही हैं. बता दें कि 'पद्मावती' में दीपिका पादुकोण, रानी पद्मिनी की भूमिका निभा रही हैं. फिल्म में उन्होंने जो गहने पहने हैं, उसके लिए ज्वैलरी डिजाइनर्स और कारीगरों को काफी मेहनत करनी पड़ी है.
पहले शेयर किया बेड, अब बाथरूम में भी साथ दिखे प्रियांक-बेनाफशाह
बिग बॉस में पुनीश और बंदिगी के खुल्ल्म खुल्ला प्यार के ओवरडोज के बाद अब इस लिस्ट में एक और कपल की एंट्री हो गई है. प्रियांक और बेनाफशाह भी घर में ऐसी हरकतें करते दिख रहे हैं. जो बाकी घरवालों को अनकंफर्टेबल कर रहा है. हालिया एपिसोड में ये दोनों एक ही बेड पर सोते दिखे थे. यह मामला टॉक ऑफ द हाउस भी बना. सभी घरवाले आपस में दोनों के हमबिस्तर होने की चर्चा करते दिखे. बिग बॉस के एक अनसीन वीडियो में पुनीश बंदिगी के बाद प्रियांक और बेन को साथ में बाथरूम के अंदर देखा गया है.
अब टीवी की इस एक्ट्रेस का दिखा Bikini अवतार, तस्वीरें VIRAL
स्टार प्लस के शो 'दहलीज' से पॉपुलर हुई एक्ट्रेस त्रिधा चौधरी इन दिनों सोशल मीडिया पर सनसनी फैला रही हैं. सीरियल में सीधी-सादी दिखने वाली ये एक्ट्रेस असल जिंदगी में काफी बोल्ड है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी बिकिनी में तस्वीरें शेयर की हैं. इन दिनों वह इंडोनेशिया में छुट्टियां मना रही हैं.