संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावती' विरोध और विवादों में घिरी हुई है. करणी सेना से लेकर कई संगठनों के निशाने पर फिल्म और उससे जुड़े लोग हैं. फिल्म की रिलीज रोकने को लेकर धमकियां तक दी जा रही हैं. फिल्म पर मौजूदा गतिरोध को लेकर इंडियन फिल्म्स एंड टीवी डायरेक्टर्स असोसिएशन के कन्विनर अशोक पंडित ने 'सांस्कृतिक आतंकवाद' कहा है.
एक इंटरव्यू में अशोक पंडित ने कहा, 'पूरी फिल्म इंडस्ट्री इस वक्त निशाने पर है. हमारे ऊपर हमले हो रहे हैं, हमें मारा जा रहा है, गालियां दी जा रही हैं. हम क्रिएटिव लोगों को धमकियां मिल रही हैं लेकिन ये तो हम तय करेंगे कि हमें क्या बनाना है या नहीं. इस तरह की स्थिति सांस्कृतिक आतंकवाद है'
Entire entertainment industry is under siege today, we are being terrorized,accused,beaten and abused. Threat warnings are being issued to creative people that we will decide what is to be made. This is cultural terrorism: Ashoke Pandit,Convener,IFTDA #Padmavati pic.twitter.com/crxCeP5a2v
— ANI (@ANI) November 16, 2017
इससे पहले भी सोमवार को इंडियन फिल्म्स एवं टीवी निर्देशक असोसिएशन की तरफ से एक मीटिंग हुई थी. यह मीटिंग 'पद्मावती' विवाद को लेकर रखी गई थी. इस मीटिंग में सुधीर मिश्रा, अशोक पंडित, राहुल रवैल जैसी कई फिल्मी हस्तियां शामिल हुई थीं. मीडिया को बताया गया कि हम लोग भी पढ़े लिखे हैं. पूरी रिसर्च करने के बाद ही फिल्में बनाते हैं.
600 दिन में बने पद्मावती के गहने, 200 कारीगरों ने किया था तैयार
इससे पहले पद्मावती विवाद पर अशोक पंडित ने कहा था कि जो लोग फिल्म का विरोध कर रहे हैं उन लोगों को मैं बताना चाहूंगा कि हम लोग भी राष्ट्रीयता पर विश्वास रखते है पर राष्टीय सम्पति को नुक्सान नहीं पहुंचाते. यह कोई छोटी बात नहीं है कि फिल्म पद्मावती के समर्थन में फिल्म्स और टेलीविजन असोसिएशन एक साथ इकट्ठा हुआ है. हम लोग सिर्फ भंसाली के लिए यहां नहीं आए हैं. निशाना तो पूरा फिल्म उद्योग बना हुआ हैं.
'पद्मावती रिलीज हुई तो शूर्पणखा की तरह काट देंगे दीपिका की नाक'
बता दें कि पद्मावती में अलाउद्दीन खिलजी और रानी पद्मिनी के बीच ड्रीम सीक्वेंस को लेकर विवाद था जिस पर मेकर्स की ओर से सफाई आ चुकी है. भंसाली ने हाल ही में सोशल मीडिया में एक बार फिर कहा कि फिल्म में इस तरह का कोई सीक्वेंस नहीं है. ये फिल्म 1 दिसंबर को रिलीज होनी है.