scorecardresearch
 

पद्मावती पर बोलीं उमा भारती- दीपिका को धमकी अनैतिक, गलती तो भंसाली की

उमा भारती ने ट्वीट किया, ''फिल्म पद्मावती के संदर्भ में उस फिल्म की अभिनेत्री या अभिनेताओं के बारे में कोई भी टिप्पणी उचित नहीं है. उनकी आलोचना अनैतिक होगी.''

Advertisement
X
उमा भारती
उमा भारती

Advertisement

पद्मावती फिल्म को लेकर राजपूत करणी सेना के महिपाल सिंह मकराना की ओर से दीपिका पादुकोण के नाक काटने की धमकी देने के बाद केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने सख्त रुख अख्तियार कर लिया है. अभिनेत्री दीपिका पादुकोण का बचाव करते हुए उन्होंने कहा कि जब हम पद्मावती के सम्मान की बात करते हैं, तो हमें सभी महिलाओँ के सम्मान का ध्यान रखना होगा.

उन्होंने ट्वीट किया, ''फिल्म पद्मावती के संदर्भ में उस फिल्म की अभिनेत्री या अभिनेताओं के बारे में कोई भी टिप्पणी उचित नहीं है. उनकी आलोचना अनैतिक होगी.'' केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पद्मावती फिल्म के निर्देशक और उनके सहयोगी के रूप में उनके स्क्रिप्ट राइटर ही कथानक के लिए जिम्मेदार हैं. उन्हें ही लोगों की भावनाओं और ऐतिहासिक तथ्यों का ध्यान रखना था.

Advertisement

उमा भारती ने कहा, ''मुझे भरोसा दिलाया गया है कि सेंसर बोर्ड उन सब बातों का ध्यान रखेगा, जिन पर आपत्ति की जा रही है. मुझे विश्वास है कि उनके जानकारी में भी चारों तरफ से आ रही आशंकाएं और आपत्तियां होंगी.''

उन्होंने कहा कि फिल्म सेंसर बोर्ड एक स्वतंत्र संस्था है. वह सबकी भावनाओं का ध्यान रखकर ही फिल्म के रिलीज की अनुमति दे, ऐसी हम सब की अपेक्षा है. उमा भारती ने कहा, ''मेरी अपील है कि फिल्म में जिन्होंने एक्टिंग की है, वो इस विषय में पक्ष न बनें, कहानी की जिम्मेवारी डायरेक्टर और स्क्रिप्ट राइटर की होती है.''

इससे पहले उमा भारती ने पद्मावती फिल्म के विरोध में खुला खत शेयर किया था, जिसमें उन्होंने लिखा था कि अलाउद्दीन खिलजी एक व्यभिचारी हमलावर था. उसकी बुरी नजर पद्मावती पर थी. इतना ही नहीं, फिल्म 'पद्मावती' को लेकर विवाद दिनोंदिन गहराता जा रहा है. कुछ जातीय संगठन देशभर में फिल्म की रिलीज का विरोध कर रहे हैं.

इसी सिलसिले में बृहस्पतिवार को राजपूत करणी सेना के महिपाल सिंह मकराना ने दीपिका पादुकोण की नाक काटने तक की धमकी दे डाली. एक वीडियो जारी कर कहा, ''राजपूत महिलाओं पर कभी हाथ नहीं उठाते, लेकिन जरूरत पड़ी तो हम दीपिका के साथ वही करेंगे जो लक्ष्मण ने शूर्पणखा के साथ किया था.''

Advertisement
Advertisement