संजय लीला भंसाली की बहु प्रतीक्षित फिल्म पद्मावती अब पद्मावत के नाम से जानी जाएगी. सीबीएफसी की सलाह के बाद इसका नाम बदला गया है. फिल्म के निर्माताओं ने फेसबुक पर फिल्म के वेरिफाइड अकाउंट का नाम बदलकर पद्मावत कर भी दिया है. लेकिन गौर करने वाली बात यह है कि 'पद्मावती' से 'पद्मावत' बनीं इस फिल्म का अंक ज्योतिष से कनेक्शन जुड़ता दिखाई पड़ रहा है.
भंसाली के लकी नंबर का फिल्म के नाम पर असर
स्पॉटबॉय में छपी खबर के मुताबिक भंसाली के लिए 3,6 और 9 लकी नंबर हैं. पहले फिल्म का नाम Padmavati था, इसे जोड़ने पर तीनों का कुल अंक 9 बनता है. सेंसर ने नाम पर आपत्ति दर्ज कर की, ऐसे में नाम Padmavat रखने का प्रस्ताव दिया गया, इस नाम को टोटल करें तो नंबर 8 आता है.
अंक ज्योतिषी के हिसाब से इस नाम से फिल्म के रिलीज होने पर यह असफल हो जाएगी. ऐसे में डायरेक्टर संजय लीला भंसाली ने अपने लकी नंबर 9 को बनाए रखते हुए फिल्म के नाम में एक्सट्रा A जोड़ते हुए Padmaavati कर दिया है.
बता दें कि निर्माताओं द्वारा बताया गया था कि मूवी आंशिक तौर पर मलिक मोहम्मद जायसी की रचना पद्मावत पर आधारित है. उधर, सूत्रों का कहना है कि फिल्म 26 जनवरी को ही रिलीज होगी. इस बारे में आजतक ने एक रिपोर्ट भी की थी. हालांकि बाद में फिल्म के 25 जनवरी को रिलीज किए जाने की रिपोर्ट्स भी सामने आईं. हालांकि अभी तक निर्माताओं की ओर से कोई कन्फर्म रिलीज डेट नहीं बताई गई है.
वसुंधरा का ऐलान- राजस्थान में नहीं दिखाई जाएगी पद्मावत
पद्मावत फिल्म विवाद के बीच राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने यह ऐलान किया है कि राजस्थान में पद्मावती फिल्म प्रदर्शित नहीं की जाएगी. गोवा पुलिस ने भी फिल्म प्रदर्शन पर राज्य सरकार को रिपोर्ट सौंपा है. सूत्रों ने कहा हिमाचल सरकार भी राज्य में फिल्म के प्रदर्शन पर रोक लगाने पर विचार कर रही है.
करणी सेना ने दी है धमकी
करणी सेना ने फिल्म की रिलीज पर प्रदर्शन, आगजनी की धमकी दी है. सेना ने कहा है कि अगर थियेटर्स में फिल्म रिलीज हुई तो सिनेमाघरों को जला दिया जाएगा. 12 जनवरी को देशभर एक राजपूत कार्यकर्ता मुंबई में सेंसर ऑफिस के सामने प्रदर्शन भी करेंगे.