scorecardresearch
 

पद्मावती: चिट्ठी लिखकर सफाई दे चुके हैं भंसाली, फिर क्यों हो रहा है हंगामा?

'पद्मावती' के डायरेक्टर संजय लीला भंसाली ने इस साल जनवरी में राजपूत सभा के लीडर को चिट्ठी लिख यह साफ कर दिया था कि फिल्म में रानी पद्मावती और अलाउद्दीन खिलजी के बीच कोई रोमांटिक सीक्वेंस नहीं है.तो फिर फिल्म की रिलीज के समय एक बार फिर विवाद क्यों शुरू हो गया?

Advertisement
X
पद्मावती में दीपिका पादुकोण और शाहिद कपूर
पद्मावती में दीपिका पादुकोण और शाहिद कपूर

Advertisement

'पद्मावती' के डायरेक्टर संजय लीला भंसाली ने इस साल जनवरी में राजपूत सभा के लीडर गिरराज सिंह लोटवारा को चिट्ठी लिख यह साफ कर दिया था कि फिल्म में रानी पद्मावती और अलाउद्दीन खिलजी के बीच कोई रोमांटिक सीक्वेंस नहीं है. अब यह बात समझ नहीं आ रही कि सफाई के बाद भी रिलीज के समय एक बार फिर राजपूत सभा ने क्यों विवाद खड़ा किया?

गौरतलब है कि इस साल जनवरी में राजपूत ग्रुप ने 'पद्मावती' के सेट पर तोड़-फोड़ की थी और संजय लीला भंसाली के साथ मार-पीट भी की थी. उनका दावा था कि फिल्म में रानी पद्मावती और अलाउद्दीन खिलजी के बीच रोमांटिक सीक्वेस है. इसके बाद मेकर्स ने जनवरी के आखिरी हफ्ते में राजपूत सभा के लीडर गिरराज सिंह लोटवारा चिट्ठी लिख यह साफ कर दिया था कि फिल्म में ऐसा कोई सीन नहीं है.

Advertisement
इन चिट्ठियों के पब्लिक में आने पर भंसाली प्रोडक्शन की सीईओ शोभा संत ने ट्वीट किया- हमने लिखित में सफाई दे दी थी. अब संजय लीला भंसाली अपनी फिल्म पूरी करें या हर सुबह नए वर्जन पर सफाई पेश करते रहें?

सेंसर बोर्ड से सर्टिफिक्ट मिलने के बाद कोई भी देख सकता है फिल्म:

फिल्म पर इतिहास के साथ छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए कुछ लोग इसे रिलीज से पहले देखने की मांग कर रहे हैं. उनकी इस मांग पर 'पद्मावती' के मेकर्स का कहना है कि सेंसर बोर्ड से सर्टिफिकेट मिलने के बाद वो फिल्म को किसी को भी दिखाने के लिए तैयार हैं.

Viacom18 Motion Pictures के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर अजीत अंधारे ने आईएनएस को ईमेल इंटरव्यू में कहा- हम सीबीएफसी को फिल्म इंडस्ट्री के नियमों के हिसाब से दिखा रहे हैं. एक बार सेंसर बोर्ड से सर्टिफिकेट मिल जाए, उसके बाद जो भी फिल्म को देखना चाहे, हम दिखा देंगे.

दीपिका-शाहिद के रोमांस में दिखी पद्मिनी और राजा रतन की लव स्टोरी

'पद्मावती' को भंसाली प्रोडक्शन्स के साथ Viacom18 Motion Pictures भी प्रोड्यूस कर रहा है. फिल्म को लेकर विवाद बहुत दिन से चल रहा है. बीजेपी, कांग्रेस सहित कई पॉलिटिकल पार्टियों का कहना है कि फिल्म में इतिहास को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया है.

कुछ लोगों का मानना है कि सेंसर बोर्ड को फिल्म को पास नहीं करना चाहिए. कुछ लोग चाहते हैं कि गुजरात चुनाव को देखते हुए फिल्म की रिलीज डेट आगे बढ़ा देनी चाहिए. वहीं कुछ लोग चाहते हैं कि रिलीज से पहले फिल्म इतिहसकारों को दिखाना चाहिए. राजस्थान सरकार भी फिल्म को देखने के लिए एक सिमिति बनाने की योजना बना रही है.

Advertisement

18 साल से पद्मावती बनाने की कोशिश कर रहे थे भंसाली, ये थी स्टार कास्ट

फिल्म को कब मिलेगा सर्टिफिकेट:

अंधारे ने कहा- हम चाहते हैं कि सीबीएफसी जल्द फिल्म को देखकर सर्टिफिकेट दे दे. अभी हमारा रिलीज डेट को बदलने का कोई इरादा नहीं है.

फिल्म में कुछ भी विवादित नहीं दिखाया गया है. संजय लीला भंसाली ने खुद वीडियो रिलीज कर कहा था कि फिल्म में रानी पद्मावती और अलाउद्दीन खिलजी के बीच कोई लव सीक्वेंस नहीं है.

अंधारे ने आगे कहा- सारे डिस्ट्रीब्यूटर्स हमारे साथ हैं. फिल्म में ऐसा कुछ भी नहीं है, जिसके बारे में लोगों को चिंता करने की जरूरत है. फिल्म के रिलीज होने के बाद राजस्थान को इस फिल्म पर गर्व होगा.

भंसाली की सफाई- फिल्म में रानी पद्मावती और खिलजी के बीच ड्रीम सीक्वेंस नहीं

हमें सीबीएफसी और इसके चेयरमैन (प्रसून जोशी) पर पूरा भरोसा है कि फिल्म समय पर रिलीज होगी. इसे लोगों का पूरा सपोर्ट मिले और लोग इसे प्यार करें.

Advertisement
Advertisement