scorecardresearch
 

पद्मावतीः पांचवें नवरात्र के दिन आए राजा रावल रत्न सिंह, देखें PHOTO

संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावती से राजा रावल रत्न सिंह का लुक जारी कर दिया गया है.

Advertisement
X
शाहिद कपूर
शाहिद कपूर

Advertisement

संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावती लगातार चर्चा में बनी हुई है. पहली नवरात्रि को फिल्म में दीपिका पादुकोण का पद्मावती लुक जारी किया गया था. इसे दर्शकों की काफी तारीफ मिली. इसके बाद सभी को बेसब्री से इंतजार था रणवीर सिंह के अलाउद्दीन खिल्जी लुक और शाहिद कपूर को राजा रावल रतन सिंह के रूप में देखने का. 25 सितंबर की सुबह ये इंतजार पूरी तरह तो नहीं, लेकिन काफी हद तक खत्म हो गया. अब आप शाहिद कपूर को राजा रावल रत्न सिंह के किरदार में देख सकते हैं.

संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावती लगातार चर्चा में बनी हुई है. पहली नवरात्रि को फिल्म में दीपिका पादुकोण का पद्मावती लुक जारी किया गया था. इसे दर्शकों की काफी तारीफ मिली. इसके बाद सभी को बेसब्री से इंतजार था रणवीर सिंह के अलाउद्दीन खिल्जी लुक और शाहिद कपूर को राजा रावल रतन सिंह के रूप में देखने का. 25 सितंबर की सुबह ये इंतजार पूरी तरह तो नहीं, लेकिन काफी हद तक खत्म हो गया. अब आप शाहिद कपूर को राजा रावल रत्न सिंह के किरदार में देख सकते हैं.

Advertisement

अपने इस लुक को शेयर करते हुए शाहिद ने ट्वीट किया है- राजा रावल रतन सिंह- साहस, सामर्थ्य और सम्मान का प्रतीक. इसमें कोई दो राय नहीं है कि शाहिद इस लुक में बेहद अद्भुत नजर आ रहे हैं. वैसे यह पहली बार है जब शाहिद कपूर किसी पीरियड ड्रामा फिल्म का हिस्सा बने हैं. इसमें उनका राजा का लुक काफी आकर्षक लग रहा है.

बताया जा रहा है कि फिल्म में उनके ज्यादातर सीन शर्टलेस हैं. अब देखना होगा कि राजा रावल रत्न सिंह शर्टलेस लुक में कैसे नजर आते हैं. वैसे भी भंसाली अपनी फिल्म के कैरेक्टर्स को बेहद खूबसूरती से फिल्माने के लिए जाने जाते हैं. ये फिल्म एक दिसंबर को रिलीज होनी है.

दीपिका का पद्मावती लुक

फिल्म का पहला पोस्टर नवरात्रि के पहले दिन लॉन्च किया गया था. बताया जा रहा है कि दीपिका के इस लुक पर काफी मेहनत की गई है. ये जानकर आपको हैरानी हो सकती है कि ये लुक जितना आकषर्क है, दीपिका को तैयार होने में उतना ही कम समय लगता था. दीपिका रानी पद्मिनी के किरदार के लिए केवल आधे घंटे में तैयार हो जाती थी और साथ ही उन्हें कम से कम मेकअप दिया जाता था. इस लुक में दीपिका की यूनीब्रो को लेकर भी सोशल मीडिया में कई तरह के कमेंट्स आ रहे हैं. कोई कह रहा है कि दीपिका इसमें बेहद उदास नजर आ रही हैं, तो किसी का कहना है कि दीपिका ने इस लुक को लेकर काफी हिम्मत का काम किया है.

Advertisement

फिल्म की कहानी को लेकर विवाद

बीते दिनों राजपूत करणी सेना ने फिल्म के पोस्टर जलाकर इसकी कहानी में ऐतिहासिक तथ्यों से छेड़छाड़ न करने की धमकी दी थी. उनका कहना है कि उन्हें बिना दिखाए फिल्म रिलीज नहीं की जानी चाहिए. इससे पहले भी राजस्थान में शूटिंग के दौरान फिल्म की कहानी पर विवाद हुआ था. कुछ संगठनों का आरोप था कि पद्मावती के चरित्र के साथ छेड़छाड़ की जा रही है. कथित तौर पर अलाऊद्दीन के साथ रानी के प्रणय दृश्यों पर आपत्ति की गई थी. करनी सेना ने शूटिंग का विरोध किया और तोड़फोड़ की. रिपोर्ट्स के मुताबिक भंसाली के साथ मारपीट भी की गई. विरोध के बाद भंसाली ने पैकअप कर लिया था. तब लगा था कि फिल्म पूरी नहीं हो पाएगी, मगर फिर भंसाली ने नासिक में ही फिल्म का सेट बनवाकर शूटिंग पूरी की.

क्या है रानी पद्मावती की कहानी

अलाउद्दीन खिलजी और पद्मावती का प्रसंग सूफी कवि मल्लिक मुहम्मद जायसी ने शेर शाह सूरी के काल में 1540 में लिखा था. कहानियों के मुताबिक अलाउद्दीन रानी पर आसक्त था और उसने उन्हें हासिल करने के लिए चित्तौड़गढ़ पर हमला कर दिया था. हालांकि वह रानी के जीते जी ऐसा करने में कामयाब नहीं हुआ.

Advertisement

Advertisement
Advertisement