सूरत के शॉपिंग मॉल में एक आर्टिस्ट द्वारा पद्मावती पर बनाई गई रंगोली को हिन्दूवादी संगठनों ने तहस-नहस कर दिया था. इससे दीपिका पादुकोण सहित रंगोली बनाने वाले आर्टिस्ट बेहद आहत हुए थे. दीपिका ने इस बारे में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को टैग कर ट्वीट भी किया था.
this has to stop NOW & action must be taken! @smritiirani pic.twitter.com/o5RGhDTHPJ
— Deepika Padukone (@deepikapadukone) October 18, 2017
इसके बाद गुरुवार को पुलिस ने रंगोली मिटाने वाले हिन्दू युवा वाहिनी संगठन के 13 सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया. इस संगठन के अध्यक्ष नरेन्द्र चौधरी कह चुके हैं कि यदि सूरत में पद्मावती फिल्म रिलीज होती है तो वे इसका विरोध करेंगे. सूरत स्थित राहुल राज मॉल में करन जरीवाल नाम के कलाकार ने पद्मावती फिल्म को लेकर रंगोली बनायी थी. इसे हिंदूवादी संगठन ने अपने पैरों तले रौंद दिया. 48 घंटों की मेहनत के बाद बनाई गई इस रंगोली को आरोपियों ने चंद सेंकड में तहस-नहस कर दिया. पद्मावती फिल्म पर बनी इस रंगोली को मिटाने वाले लोगों के आक्रोश को देखकर शॉपिंग मॉल में खरीदारी के लिए आए लोग दहशत में आ गए थे. पद्मावती फिल्म में महारानी पद्मावती के किरदार को गलत ढंग से दर्शाए जाने की शंका को लेकर कई संग़ठन फिल्म का विरोध कर रहे हैं.