scorecardresearch
 

पद्मावती पर बनी रंगोली मिटाने वाले 13 आरोपी गिरफ्तार

सूरत में बनाई गई पद्मावती की रंगोली को उजाड़ने वाले 13 आरोपियों को गि‍रफ्तार किया गया है. ये हिन्दू युवा वाहिनी के सदस्य हैं.

Advertisement
X
रंगोली
रंगोली

Advertisement

सूरत के शॉपिंग मॉल में एक आर्टिस्ट द्वारा पद्मावती पर बनाई गई रंगोली को हिन्दूवादी संगठनों ने तहस-नहस कर दिया था. इससे दीपिका पादुकोण सहित रंगोली बनाने वाले आर्टिस्ट बेहद आहत हुए थे. दीपिका ने इस बारे में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को टैग कर ट्वीट भी किया था.

इसके बाद गुरुवार को पुलिस ने रंगोली मिटाने वाले हिन्दू युवा वाहिनी संगठन के 13 सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके ख‍िलाफ मामला दर्ज कर लिया. इस संगठन के अध्यक्ष नरेन्द्र चौधरी कह चुके हैं कि यदि सूरत में पद्मावती फिल्म रिलीज होती है तो वे इसका विरोध करेंगे. सूरत स्थित राहुल राज मॉल में करन जरीवाल नाम के कलाकार ने पद्मावती फिल्म को लेकर रंगोली बनायी थी. इसे हिंदूवादी संगठन ने अपने पैरों तले रौंद दिया. 48 घंटों की मेहनत के बाद बनाई गई इस रंगोली को आरोपियों ने चंद सेंकड में तहस-नहस कर दिया. पद्मावती फिल्म पर बनी इस रंगोली को मिटाने वाले लोगों के आक्रोश को देखकर शॉपिंग मॉल में खरीदारी के लिए आए लोग दहशत में आ गए थे. पद्मावती फिल्म में महारानी पद्मावती के किरदार को गलत ढंग से दर्शाए जाने की शंका को लेकर कई संग़ठन फिल्म का विरोध कर रहे हैं.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement