लगातार कई संगठनों के विरोध का सामना कर रही फिल्म पद्मावती के मेकर्स ने आखिरकार इस फिल्म की रिलीज को स्थिगत कर दिया है. वायकॉम 18 मोशन पिक्चर्स की ओर से जारी एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि 1 दिसंबर 2017 को रिलीज होने जा रही फिल्म पद्मावती को स्थगित किया गया है.
जानें क्या कहा गया है बयान में:
वायकॉम 18 मोशन पिक्चर्स की ओर से जारी इस बयान में कहा गया है, 'पद्मावती' को बनाने के पीछे जिस स्टूडियो ने काम किया है वह स्वेच्छा से 1 दिसंबर 2017 को होने वाली फिल्म रिलीज को स्थगित करता है. सबसे प्रतिभाशाली फिल्म निर्माताओं में एक संजय लीला भंसाली के साथ वायाकॉम 18 मोशन पिक्चर्स ने एक सुंदर सिनेमाई मास्टरपीस बनाई है 'पद्मावती'. जिसमें राजपूत वीरता, गरिमा और परंपरा को फिल्माया गया है. यह फिल्म एक ऐसी कहानी है जो सभी भारतीयों को गर्व से भर देगी और दुनिया भर में हमारे देश की कहानी को बयां करने के कौशल का प्रदर्शन करती है.'
Bigg Boss 11: प्रियांक को लगा बड़ा झटका, बेन हुईं घर से बाहर
बिग बॉस फैन्स के लिए बड़ी खबर ये है कि घर में प्रियांक की फेवरेट और करीबी कही जाने वाली बेनाफ्शा बिग बॉस से बाहर हो गई हैं. बेनाफ्शा पिछले तीन हफ्ते से नॉमिनेट हो रहीं थीं और अब इस वीकेंड वह घर से बाहर हो जाएंगी. खबरों की मानें तो बेनाफ्शा को सबसे कम वोट मिले हैं जिसके चलते वह बिग बॉस से बाहर होंगी.
इस हफ्ते एलिमिनेशन प्रक्रिया के लिए तीन नाम चुने गए थे जिनमें हिना खान, सपना चौधरी और बेनाफ्शा का नाम शामिल था. इन तीनों कंटेस्टेंट में दर्शकों की ओर से सबसे कम वोट बेनाफ्शा को मिले हैं.
17 साल बाद मानुषी को मिला मिस वर्ल्ड का ताज, बॉलीवुड ने ऐसे दी बधाई
शनिवार को हरियाणा की मानुषी छिल्लर ने चीन में आयोजित मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता में मिस वर्ल्ड 2017 का खिताब अपने नाम कर लिया है. मानुषी से पहले 17 साल पहले 2000 में प्रियंका चोपड़ा ने इस खिताब को भारत के नाम किया था. इस जीत पर मानुषी को बॉलीवुड से बधाई मिल रही है.
प्रियंका चोपड़ा ने ट्वीट कर मानुषी को बधाई दिया और कहा- बधाई मानुषी मिस वर्ल्ड 2017 बनने के लिए. आगे बढ़ो और सीखो और सबसे ज्यादा इसे एन्जॉय करो.
'हॉफ गर्लफ्रेंड' के बाद UN में शूट होने वाली दूसरी फिल्म बनी 'पैडमैन'
भारत के गांव की महिलाओं की पीरियड्स की समस्या पर बनने वाली अक्षय कुमार की फिल्म 'पैडमैन' को यूनाइटेड नेशन में शूटिंग की अनुमति मिल गई है. इसके पहले अर्जुन कपूर और श्रद्धा कपूर स्टारर 'हाफ गर्लफ्रेंड' की शूटिंग वहां हुई थी.
खबरों के मुताबिक फिल्म की टीम इस हफ्ते मैनहाटन के लिए रवाना होगी. फिल्म की टीम को वहां शूटिंग करने की इजाजत कुछ समय पहले ही मिली है. 'हाफ गर्लफ्रेंड' के बाद यह वहां शूट होने वाली दूसरी फिल्म होगी. वहां पर फिल्म का क्लाइमैक्स शूट किया जाएगा. UN इवेंट में हीरो इमोशनल लेक्चर देते दिखाई देगा. इस फिल्म की दमदार विषय के कारण ही वहां के अधिकारियों ने इतने कम नोटिस में ही फिल्म की शूटिंग के लिए हामी भर दी.
भंसाली से शादी करना चाहती हैं दीपिका, सलमान ने कहा- ज्यादा दिन नहीं चलेगी
एक ओर जहां पद्मावती की रिलीज को लेकर हंगामा मचा हुआ है, वहीं दूसरी ओर दीपिका पादुकोण अपनी इस फिल्म के प्रमोशन के लिए बिग बॉस के घर पहुंचीं.
दीपिका ने इस दौरान न सिर्फ कंटेस्टेंट के साथ घूमर गाने पर डांस किया, बल्कि सलमान के कुछ दिलचस्प सवालों का जवाब भी दिया. सलमान ने उनसे पूछा था कि यदि उन्हें संजय लीला भंसाली, रणवीर सिंह और शाहिद कपूर के साथ शादी, डेट और किल ये तीन काम करने हों तो वे किसके साथ क्या करेंगी? दीपिका ने जवाब दिया कि वे भंसाली के साथ शादी करेंगी, रणवीर को डेट करेंगी और शाहिद कपूर शादीशुदा हैं, इसलिए उन्हें किल करना पड़ेगा.
भंसाली से शादी का जवाब सुनकर सलमान ने कहा कि ये शादी ज्यादा दिनों तक नहीं चलेगी. दीपिका ने पूछा क्यों? तो सलमान बोले, चलेंगी, लेकिन थोड़े दिन. इसके बाद दीपिका ने सलमान के साथ बिना बीट के डांस भी किया. बता दें कि रविवार को वीकेंड का वार स्पेशल एपिसोड में जहां दीपिका के आने से घर में रौनक बढ़ेगी, वहीं सलमान खान के सुल्तानी अखाड़े में शिल्पा शिंदे और हिना खान का आपस में टकराएंगी. बेनाफ्शा सूनावाला को घर से बाहर का रास्ता दिखा दिया जाएगा.