scorecardresearch
 

पद्मावती: प्रसून जोशी बोले- अंतिम फैसला सेंसर बोर्ड ने किया, रिव्यू कमेटी ने बस सलाह दी

संजय लीला भंसाली के ड्रीम प्रोजेक्ट पद्मावती को लेकर अब तक विवाद थम नहीं सका है. फिल्म को सेंसर की तरफ से पास होने के बाद सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष पर मेवाड़ के पूर्व राजघराने ने सवाल उठा दिए हैं

Advertisement
X
प्रसून जोशी
प्रसून जोशी

Advertisement

संजय लीला भंसाली के ड्रीम प्रोजेक्ट पद्मावती को लेकर अब तक विवाद थम नहीं सका है. फिल्म को सेंसर की तरफ से पास होने के बाद सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष पर मेवाड़ के पूर्व राजघराने ने सवाल उठा दिए हैं.

इंडिया टुडे से बातचीत में बोर्ड के अध्यक्ष प्रसून जोशी ने अपनी चुप्पी तोड़ी है. प्रसून जोशी ने यह साफ कह दिया है कि पैनल का गठन विवाद पर सही राय देने के लिए किया गया था. यही वजह थी कि पैनल में इतिहासकार और राजघराने के लोग शामिल किए गए थे. पैनल ने बस सलाह दी है, जिसके लिए मैं उनका धन्यवाद करता हूं. लेकिन बात फिल्म पर अंतिम फैसले की है तो वह सेंसर बोर्ड ने दिया है. सीबीएफसी इस पर अपना अंतिम फैसला करेगी, इस बात की जानकारी पैनल में मौजूद सभी सदस्यों को पहले से थी.

Advertisement

मेवाड़ राजघराने ने स्मृति ईरानी को लिखा लेटर, प्रसून जोशी पर उठाए सवाल

बता दें चितौड़ की रानी पद्मावती के वंशज और मेवाड़ के पूर्व राजघराने ने केंद्रीय सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष प्रसून जोशी को निशाना साधा था. मेवाड़ के पूर्व राजघराने के प्रमुख महेंद्र सिंह मेवाड़ ने सेंसर बोर्ड पर उन्हें अंधेरे में रखने का आरोप लगाया है. महेंद्र सिंह ने केंद्रीय प्रसारण मंत्री स्मृति ईरानी को इस संबंध में एक पत्र लिखकर अपनी नाराज़गी व्यक्त की है. अपने पत्र में सिंह ने लिखा है, 'सेंसर बोर्ड ने फिल्म को हरी झंडी देने में जिस तरह से ज़ल्दबाजी में कदम उठाए हैं, उससे बोर्ड की साख़ पर ही सवाल खड़े हो गए हैं.'

केवल चुनाव की वजह से पद्मावती पर विवाद, रवीना बोलीं- सब ठीक हो जाएगा

पत्र में आगे लिखा है, 'पहले छह लोगों को फ़िल्म दिखाने की बात कही गई थी, लेकिन बोर्ड ने गैर ज़रूरी हड़बड़ाहट दिखाई और सिर्फ़ तीन लोगों को ही फ़िल्म का अवलोकन करवाया. बोर्ड ने इस रिव्यू के बाद यह माहौल बनाया कि जैसे इन तीन लोगों के पैनल ने फ़िल्म पर रज़ामंदी की मुहर लगा दी है, जबकि तथ्य इसके विपरीत हैं.' महेंद्र सिंह का कहना है कि उनके पुत्र विश्वराज सिंह ने केंद्रीय सेंसर बोर्ड को लेटर भेजकर फ़िल्म को लेकर कुछ सवालों का जवाब मांगा था. लेकिन सेंसर ने उसे पूरी तरह से अनदेखा कर दिया.

Advertisement

बता दें संजय लीला भंसाली की बहुप्रतिक्षि‍त फिल्म पद्मावती को सेंसर बोर्ड ने कुछ बदलाव के साथ हरी झंडी दे दी थी. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक़ रिव्यू कमेटी ने फिल्म के टाइटल 'पद्मावती और घूमर डांस पर आपत्ति जताई और इसे बदलने की सलाह दी. सूत्रों के मुताबिक़ इसे मान लिया गया है. सूत्रों ने यह भी बताया कि बोर्ड फिल्म को UA सर्टिफिकेट देने पर राजी है. निर्माताओं को फिल्म में डिस्क्लेमर भी डालना होगा.

Advertisement
Advertisement