रणवीर सिंह अपनी अगली फिल्म में बायसेक्सुअल नेचर के इंसान के तौर पर नजर आएंगे. ये संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावती है. इसमें वे अलाउद्दीन खिलजी का किरदार निभा रहे हैं. उनके साथ को-स्टार के रूप में दीपिका पादुकोण और शाहिद कपूर हैं.
सरकाए लियो खटिया गाने पर रणवीर का गोविंदा अवतार, लोगों ने कहा सुधर जाओ
ऐतिहासिक मान्यताओं के अनुसार, अलाउद्दीन खिलजी बायसेक्सुअल बताया जाता है. उसके इस पक्ष को फिल्म में दिखाया जाना है. सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि खिलजी के लवर की भूमिका जिम सारभ निभा सकते हैं. जिम इससे पहले फिल्म नीरजा में विेलेन की भूमिका निभा चुके हैं. वे कल्कि कोचलिन के कथित बॉयफ्रेंड भी हैं. बहुत लंबे समय से अलाउद्दीन खिलजी का सेक्सुअल ऑरिएंटेशन चर्चा का विषय रहा है. एक रिपोर्ट में बताया गया है कि ख्यात इतिहासकार देवदत्त पटनायक ने एक बार लिखा था कि अलाउद्दीन ने गुजरात के एक लड़के को हजारों सोने के सिक्के देकर खरीदा था. आगे जाकर यह लड़का मदुरई का हमलावर खूंखार जनरल मलिक काफुर बना. इसी के रोल के लिए जिम सारभ का नाम चर्चा में बना हआ है. यदि वे फाइनल होते हैं तो वे फिल्म में रणवीर के किरदार के साथ रोमांस करते नजर आएंगे.
सिंधु मैच खेल रही थीं, रणवीर लाइव ट्वीट कर रहे थे, बॉलीवुड ने की तारीफ
इतिहास में अलाउद्दीन खिलजी का नाम एक खलनायक के रूप में दर्ज है. खिलजी को पद्मावती से प्रेम हो गया था, लेकिन पद्मावती ने उसका प्रेम स्वीकार करने की बजाय अपनी जान देना उचित समझा. संजय लीला भंसाली निर्देशित इस फिल्म रणवीर और दीपिका का कोई सीन साथ में नहीं फिल्माया जाएगा. फिल्म इस साल के अंत तक रिलीज हो सकती है.