scorecardresearch
 

'पागलपंती' अंदाज में दिखी फिल्म की स्टारकास्ट, अलग है जॉन का लुक

मचअवेटेड मल्टी स्टारर फिल्म पागलपंती के पोस्टर सामने आ गए हैं. अलग-अलग पोस्टर के साथ फिल्म के सभी लीड कैरेक्टर्स की लुक को रिवील किया गया है. पोस्टर में सभी किरदारों के लुक काफी फनी लग रहे हैं.

Advertisement
X
पागलपंती फिल्म का पोस्टर
पागलपंती फिल्म का पोस्टर

Advertisement

मचअवेटेड मल्टी स्टारर फिल्म पागलपंती के पोस्टर सामने आ गए हैं. अलग-अलग पोस्टर के साथ फिल्म के सभी लीड कैरेक्टर्स की लुक को रिवील किया गया है. पोस्टर में सभी किरदारों के लुक काफी फनी लग रहे हैं. वहीं, थ्रीलर फिल्मों में अपनी एक्टिंग का कमाल दिखाने के बाद जॉन अब्राहम एक बार फिर इस फिल्म से कॉमेडी फिल्मों में कदम रख रहे हैं.

फिल्म में कैसा होगा एक्टर्स का किरदार?

अनीस बजमी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में जॉन अब्राहम के अलावा अनिल कपूर, इलियाना डिक्रूज, अरशद वारसी, पुलकित सम्राट, कृति खरबंदा, सौरभ शुक्ला मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. ये फिल्म 22 नवंबर को रिलीज होगी.

पटियाला बेब्स के सेट पर बेहोश हुईं परिधि शर्मा, करवा चौथ पर व्रत रख कर रही थीं शूटिंग

फिल्म के पहले पोस्टर में जॉन अब्राहम का काफी अलग अंदाज देखने को मिल रहा है. पोस्टर में वो मल्टी कलर की वाइब्रेंट शर्ट और फंकी ट्रांसपेरेंट सनग्लासेस में नजर आ रहे हैं. फिल्म में जॉन के किरदार का नाम राज किशोर होगा. जबकि इलियाना के किरदार का नाम संजना होगा.

Advertisement

अरशद वारसी भी अपने पोस्टर में काफी फनी एक्सप्रेशन देते हुए नजर आ रहे हैं. पागलपंती फिल्म में पुलकित सम्राट चंदू का रोल प्ले करते हुए दिखाई देंगे.. पोस्टर में पुलकित भी कलरफुल जैकेट और मैचिंग सनग्लासेस पहने हुए फंकी लुक में नजर आ रहे हैं.

पोस्टर को देखकर लग रहा है कि फिल्म में अनिल कपूर का किरदार काफी मजेदार होने वाला है. फिल्म में अनिल कपूर के कैरेक्टर का नाम वाईफाई होगा.  पोस्टर में अनिल कपूर हाथ में बंदू पकड़े हुए बेहद फनी अंदाज में दिखाई दे रहे हैं.

Advertisement
Advertisement