मल्टीस्टारर फिल्म पागलपंती का ट्रेलर रिलीज हो गया है. मूवी में अनिल कपूर, जॉन अब्राहम, इलियाना डिक्रूज, अरशद वारसी, पुलकित सम्राट, कृति खरबंदा, उर्वशी रौतेला और सौरभ शुक्ला मुख्य रोल में हैं. पागलपंती 22 नवंबर को रिलीज होगी. अनीस बज्मी ने इस फिल्म को डायरेक्ट किया है. फिल्म के ट्रेलर में कॉमेडी का डबल डोज है.
फिल्म के ट्रेलर को मिल रहे ऐसे कमेंट
लोगों को पागलपंती का ट्रेलर काफी पसंद आ रहा है. एक यूजर ने लिखा- शानदार उस्ताद. दूसरे यूजर ने लिखा- मतलब फुल पागलपंती चालू. पागलपंती का ट्रेलर बहुत ही अच्छा है. कमाल का ट्रेलर है. जॉन अब्राहम आप एकदम यंग दिख रहे हो और ड्रेसिंग भी एकदम कमाल का है सुपर हिट मूवी होने वाली है ऑल द बेस्ट सर. मजा आ गया सर, सुपर सर जैसे कमेंट ट्रेलर को मिल रहे हैं.
One more hit on card #PagalpantiTrailer
— THE_HUNK_{JAFCIAN} (@Rahul_Yadav_007) October 22, 2019
Mind-blowing bhai😍😍😍😍🔥🔥🔥
— MJ back 45 🏂 (@Mjback7) October 22, 2019
पागलपंती का ट्रेलर बहुत ही अच्छा है कमाल का ट्रेलर है और जॉन अब्राहम सर आप का लुक एकदम यंग दिख रहे हो और ड्रेसिंग भी एकदम कमाल का है सुपर हिट मूवी होने वाली है ऑल द बेस्ट सर@TheJohnAbraham @BazmeeAnees #PagalpantiTrailer pic.twitter.com/L8XpnvxbdJ
— dinesh sarvaiya 😎 ( JAFCIAN ) 💪 (@dineshsarvaiy19) October 22, 2019
Maza aa agaya sir
— Naman Agarwal (Jafcians) (@NamanAg76060847) October 22, 2019
Matlab full pagalpanti Chandu ,Tum Par Ham H Atke Yaara
Jisne bhi #PagalpantiTrailer dekha wo meri line ko samajh gaya hoga🤣😜
— Rajat Narayan Singh (@RajatSi36281300) October 22, 2019
Just saw the trailer. Loved it. @TheJohnAbraham your comic timing is superb. 😂👍Is bematlab duniya mein aapne mujhe matlab de diya ❤❤
— Sannaya Ghandhi (@Sannrise) October 22, 2019
Houseful 4 se kahi jyada behtar Trailer laga mujhe... Kam se Kam yah film family k sath dekh sakenge 👌♥️♥️♥️♥️🔥🔥🔥🔥https://t.co/lzyPW827Sv
— Atul Bhuriya (@iamAtulBhuriya) October 22, 2019
Really its awesome #PagalpantiTrailer
— THE_HUNK_{JAFCIAN} (@Rahul_Yadav_007) October 22, 2019
Trailer se movie jyada achchi hogi i hope so
— Suhail : The Brightest Star (@Suhail81851905) October 22, 2019
वहीं एक यूजर ने तो इस ट्रेलर को हाउसफुल के ट्रेलर से अच्छा ट्रेलर बता दिया. फिल्म की कॉमिक टाइमिंग, बैकग्राउंड म्यूजिक और डायलॉग लोगों को काफी पसंद आ रहे हैं. मूवी में जॉन के किरदार का नाम राज किशोर है. जबकि इलियाना डिक्रूज के किरदार का नाम संजना होगा.
बता दें कि अनीस इससे पहले सुपरहिट कॉमिक फिल्में दे चुके हैं. इनमें नो एंट्री, वेलकम, सिंह इज किंग, रेडी जैसी फिल्में शामिल हैं. पागलपंती को भूषण कुमार ने प्रोड्यूस किया है. फिल्म के पोस्टर्स को भी काफी पसंद किया गया था. फिल्म के पोस्टर में जॉन अब्राहम का काफी अलग अंदाज देखने को मिला था. पोस्टर में वो मल्टी कलर की वाइब्रेंट शर्ट और फंकी ट्रांसपेरेंट सनग्लासेस में नजर आए थे.