Pailwaan teaser release कन्नड़ मूवी "पैलवान" का टीजर रिलीज हो गया है. टीजर को यूट्यूब पर अब तक 1,630,810 से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. किच्चा सुदीप स्टारर मूवी को कृष्णा ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में सुनील शेट्टी भी अहम रोल में नजर आएंगे. रेसलिंग बेस्ड फिल्म के टीजर को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है. टीजर इंटरनेट पर वायरल है.
सुदीप की फिल्म के टीजर ने दबंग सलमान खान को भी इंप्रेस किया है. एक्टर ने ट्वीट कर लिखा- ''किच्चा सुदीप, हमने जो शुरू किया था उसे तुम दूसरे लेवल पर लेकर गए हो. ऑल द बेस्ट और पैलवान को बहुत बधाई.'' पैलवान का टीजर देखकर सलमान खान के फैंस के जहन में सुल्तान की यादें ताजा हो गईं. सुल्तान में सलमान खान ने पहलवान की भूमिका निभाई थी.
नीचे देखें सुदीप की फिल्म का टीजर.
View this post on Instagram
बता दें कि सलमान खान की मूवी सुल्तान बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त हिट हुई थी. फिल्म में एक्टर के अपोजिट अनुष्का शर्मा थीं. कुछ लोगों का कहना है कि "पैलवान" सलमान की मूवी सुल्तान से इंस्पायर है. फिल्म Hebbuli की सफलता के बाद किच्चा सुदीप और कृष्णा की जोड़ी फिर से बड़ी हिट देने के लिए तैयार है.
.@KicchaSudeep , you have taken what we started to another level👏, all the best and congrats to the MAN, to the PAILWAAN💪 https://t.co/laQtS6WofQ
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) January 15, 2019
View this post on Instagram
View this post on Instagram
Advertisement
रेसलर के रोल में सुदीप का इंटेंस लुक देखने को मिल रहा है. फिल्म इस साल गर्मियों में रिलीज होगी. एक्शन पैक्ड मूवी को देखने के लिए फैंस बेसब्र हैं. पैलवान में किच्चा सुदीप-सुनील शेट्टी के अलावा, आकांक्षा सिंह, सुशांत सिंह, कबीर दुहान सिंह दिखेंगे. इस मूवी से सुनील शेट्टी सैंडलवुड यानि कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू कर रहे हैं.