scorecardresearch
 

पाक एक्टर्स और प्लेयर्स कभी अपनी सरकार से क्यों नहीं कहते कि भारत पर हमले रोकें: आशुतोष राणा

आजतक के मंथन कार्यक्रम में बॉलीवुड एक्टर आशुतोष राणा, दिलीप ताहिल और जाने माने ऐड डायरेक्टर प्रह्लाद कक्कड़ ने पाक आर्टिस्ट्स को बैन करने के फैसले का समर्थन किया.

Advertisement
X
आशुतोष राणा
आशुतोष राणा

Advertisement

मुंबई में आयोजित आजतक के मंथन कार्यक्रम में बॉलीवुड के कई दिग्गज एक्टर्स ने शि‍रकत की और पाक आर्टिस्ट बैन मुद्दे पर अपने विचार रखे. इस मंच पर इंडस्ट्री के जाने माने अभि‍नेता आशुतोष राणा, दिलीप ताहिल, जाने माने ऐड डायरेक्टर प्रह्लाद कक्कड़ और एमएनएस नेता शालिनी ठाकरे पाक आर्टिस्ट बैन मामले के पक्ष में खड़े नजर आए.

'पाक कलाकारों और खि‍लाड़ि‍यों का जिस आदर सम्मान से जो स्वागत होता है, जिस तरह से उन्हें ट्रीट किया जाता है वह कभी अपने देश में जाकर इस बात का जिक्र नहीं करते...' बॉलीवुड के बेहतरीन एक्टर आशुतोष राणा ने पाक आर्टिस्ट को बैन करने के फैसले का समर्थन करते हुए कहा कि ऐसे कलाकारों को बैन करना सही जो एक बार भी अपनी सरकार से जाकर इस बात की गुजारिश नहीं करते कि भारत में हमेशा उनके साथ अच्छा बर्ताव हुआ है तो आप इस तरह के आतंकी हमले को रोकें. आशुतोष ने आगे कहा कि हमारी सरकार को चाहिए कि वह पाकिस्तान से अपना हर नाता तोड़ ले चाहे वो व्यापारिक हो राजनीतिक या फिर काई और. उन्होंने कहा कि सरकार पाकिस्तान को यह बात अच्छे से समझा दे कि हमें आपके देश से आने वाले रेवेन्यू की कोई जरूररत नहीं. आशुतोष राणा ने इस बात का जिक्र दरअसल इस मंच पर मौजूद प्रह्लाद कक्कड़ के बयान कि 'फिल्म इंडस्ट्री सिर्फ पैसा समझ आता है' पर किया.

Advertisement

मुकेश भट्ट के पाक आर्टिस्ट को सात जन्म...वाले बयान पर अजय देवगन की टिप्पणी

मंथन के मंच पर मौजूद एक्टर दिलीप ताहिल ने भी पाक आर्टिस्ट पर बैन के फैसले का समर्थन करते हुए इस बात पर जोर दिया कि सिनेमा और पब्लि‍क के सेंटिमेंट्स आपस में जुड़े होते हैं. इंडस्ट्री को तो किसी राजनीतिक पार्टी से पहले ही पाक कलाकारों के बैन करने की बात कहनी चाहिए थी. उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि पाक कलाकारों को चाहे भारत में इज्जत से नवाजा गया हो लेकिन हमारे कलाकार अगर पाकिस्तान जाते हैं तो बेइज्जत ही किया जाता है.

Advertisement
Advertisement