अक्सर भारत के खिलाफ विवादित बयान देने पर ट्रोलिंग का शिकार हुईं पाकिस्तान की ऐक्ट्रेस वीना मलिक एक बार फिर चर्चा में हैं. वीना मलिक ने इंस्टा पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वे पाकिस्तान जिंदाबाद और कश्मीर बनेगा पाकिस्तान के नारे लगा रही हैं. वीना मलिक का ये वीडियो सामने आने के बाद से भारतीय यूजर्स भड़क उठे हैं.
वीना मलिक के इस नारे पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा- दूध मांगोगे तो खीर देंगे, कश्मीर मांगोगे तो चीर देंगे. एक दूसरे शख्स ने लिखा- तुम्हारा ये सपना हमेशा सपना ही रहेगा. भारत के पैसे से तुम्हारा घर चलता है. याद है. भुक्कड़.
किसी ने लिखा कि वीना मलिक तुम मुस्लिमों का नाम खराब कर रही हो. लोग वीना मलिका को शर्म करने को कह रहे हैं.
View this post on Instagram
#Repost @behtareenpk • • • • • • Kashmir Baneyga Pakistan 🇵🇰 #VeenaMalik #Pakistan #Kashmir
View this post on Instagram
एक यूजर ने मजेदार कमेंट करते हुए लिखा- ये कश्मीर के चक्कर में हैं अभी तो लाहौर भी लेना है. दूसरे ने लिखा- कश्मीर की चाहत रखोगी मैम तो कराची भी ले लेंगे. आखिर हिंदुस्तान से ही तो पाकिस्तान पैदा हुआ है. बेटा है तुम्हारा. एक शख्स ने लिखा- जंग तो जीती नहीं जाती इनसे और कश्मीर की बात करते हैं.
View this post on Instagram
इससे पहले जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटने से पहले वहां हो रही गतिविधियों पर ट्वीट कर वीना मलिक ट्रोल हुई थीं. वीना मलिक ने भारतीय पर निशाना साधते हुए भद्दा कमेंट लिखा था- To The Indian Brutality In Kashmir. #IndianarmyinKashmir #indianArmy. वीना के इस पोस्ट की भारतीयों ने खूब आलोचना की थी. एक्ट्रेस पायल रोहतगी ने वीना मलिका को भिखारी तक कह दिया था.