एक्टर ऋषि कपूर न्यूयॉर्क में अपना इलाज करा रहे हैं. उनसे मिलने के लिए फैमिली और फ्रेंड्स का सिलसिला जारी है. अभी तक तमाम एक्टर्स और फ्रेंड उनसे मिलने के लिए जा चुके हैं. अब पाकिस्तानी एक्ट्रेस मावरा होकेन उनसे मिलने के लिए पहुंचीं. ऋषि कपूर ने सोशल मीडिया पर फोटो शेयर करके ये जानकारी दी.
तस्वीर शेयर करके ऋषि ने लिखा- ये पाकिस्तान की फेमस एक्ट्रेस हैं, मावरा हेकेन (बाएं) उनकी दोस्त खातिजा. बेहद स्वीट हैं. ऋषि कपूर की इस तस्वीर पर तमाम कमेंट आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- यूएस में इंडो-पाक मीट. दूसरे यूजर ने लिखा- इतनी फेमस हैं कि आपको उनके नाम का उल्लेख करना पड़ा. बहुत खूब, ये कौन है? हम तो सिर्फ आपको जानते हैं. जैसे कमेंट देखने को मिल रहे हैं. वहीं कुछ फैन उनके जल्दी ठीक होने की दुआ मांग रहे हैं.
She is the famous actor from Pakistan,Mawra Hocane (left) and her friend Khatija. Sweet of them to visit us https://t.co/YM1tztOyQ6
— Rishi Kapoor (@chintskap) June 14, 2019
बता दें कि मवारा होकेन बॉलीवुड फिल्म सनम तेरी कसम (2016) में नजर आई थीं. इस फिल्म में उन्होंने सरस्वती की भूमिका निभाई थी. फिल्म में उनके साथ एक्टर हर्षवर्धन राणे थे.
दरअसल, पिछले साल ऋषि कपूर को बीमारी के बारे में पता चला था, जिसके बाद वे पत्नी नीतू कपूर के साथ इलाज के लिए न्यूयॉर्क चले गए. उन्होंने सितंबर 2018 को ट्वीट कर अपने फैंस को इस बारे में जानकारी दी थी. उस समय ऋषि ने अपनी बीमारी का खुलासा नहीं किया था. ऋषि ने हाल ही में कैंसर की बीमारी से पीड़ित होने और उसके इलाज के बारे में खुलासा किया. कुछ दिनों पहले ऋषि ने वापस अपने घर यानी भारत आने की इच्छा जताई थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऋषि कपूर अपना बर्थडे भारत में मनाना चाहते हैं. वो बर्थडे (4 सितंबर) से पहले भारत आने की कोशिश कर रहे हैं.
बता दें कि उनके दोस्त और फिल्म निर्माता राहुल रवैल ने अप्रैल में बताया था कि ऋषि अब कैंसर फ्री हो चुके हैं.