scorecardresearch
 

ईशनिंदा को लेकर वीना मलिक और उनके पति के खिलाफ केस

पाकिस्तान की एक कोर्ट ने ईशनिंदा के लिए एक्ट्रेस वीना मलिक, उनके पति असद खटक और जियो टीवी के खिलाफ पुलिस को केस दर्ज करने का आदेश दिया. पंजाब में ओकरा के जिला और सत्र न्यायाधीश ने आदेश दिया कि जियो मीडिया ग्रुप के मालिक मीर शकीलुर रहमान, प्रस्तोता शाइस्ता लोधी, वीना मलिक, खटिक और अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया जाए.

Advertisement
X
वीना मलिक और उनके पति
वीना मलिक और उनके पति

पाकिस्तान की एक कोर्ट ने ईशनिंदा के लिए एक्ट्रेस वीना मलिक, उनके पति असद खटक और जियो टीवी के खिलाफ पुलिस को केस दर्ज करने का आदेश दिया. पंजाब में ओकरा के जिला और सत्र न्यायाधीश ने आदेश दिया कि जियो मीडिया ग्रुप के मालिक मीर शकीलुर रहमान, प्रस्तोता शाइस्ता लोधी, वीना मलिक, खटिक और अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया जाए.

Advertisement

कोर्ट ने इस शिकायत पर यह आदेश जारी किया कि पिछले बुधवार को जियो एंटरटेननेंट चैनल पर लोधी ने अपने प्रोग्राम ‘उठो जागो पाकिस्तान’ में पैगंबर मोहम्मद के परिवार के सदस्यों का अपमान किया था. मलिक और उनके पति इस प्रोग्राम में गेस्ट थे.

जियो ग्रुप ने तब से लोधी का यह प्रोग्राम निलंबित कर दिया है. इस प्रोग्राम पर तीखी प्रतिक्रिया आने के बाद लोधी ने दर्शकों से माफी मांगी थी. आरोपियों पर ईशनिंदा कानून के तहत केस चलाने की मांग करते हुए अलग-अलग कोर्ट में कई आवेदन आने के बीच गुजरांवाला जिले की एक अन्य कोर्ट ने एक ऐसी ही याचिका स्वीकार कर उन्हें 29 मई के लिए सम्मन जारी किया है. इसी बीच पाकिस्तान इलेक्ट्रॉनिक मीडिया रेगुलेटरी अथॉरिटी ने जियो एंटरटेनमेंट नेटवर्क से सफाई मांगी. उधर, लोधी और वीना कट्टरपंथियों के चलते भूमिगत हो गई हैं.

Advertisement
Advertisement