हाल ही में तुर्की के शो Ertugrul Ghazi ने पाकिस्तान में रिकॉर्ड बनाया था. पाकिस्तान की आवाम ने इसे काफी सराहा और सीरीज के सभी एक्टर्स की तारीफ भी की थी. लेकिन अब सीरीज की ही एक्ट्रेस Burcu Kiratli को बिकिनी में पोज देने पर पाकिस्तान की जनता जमकर ट्रोल कर रही है.
पाकिस्तानी जनता, Burcu Kiratli के बिकिनी पोज वाले वीडियो से नाराज हैं. यह वीडियो एक्ट्रेस के इंस्टाग्राम पर मौजूद है. अगस्त 2019 को पोस्ट किए गए इस वीडियो में एक्ट्रेस बिकिनी में वाटर पूल में नजर आ रही हैं. पाकिस्तानी जनता एक्ट्रेस को धर्म का हवाला देते हुए बुरा-भला कह रहे हैं.बता दें शो में Burcu Kiratli ने रोशनी खातून का रोल प्ले किया था. उनकी एक्टिंग काफी चर्चा में थी.
View this post on Instagram
Advertisement
ट्रोलर्स ने किए ऐसे कमेंट
यूजर्स ने कमेंट में 'शेम शेम' तक लिखकर उनकी बुराई की है. एक यूजर ने लिखा- 'बहुत बुरा लग रहा है यह देखकर पर आप जानती हो कि हम मुस्लिम समुदाय से हैं और हमारी संस्कृति में इन सबकी अनुमति नहीं है.' एक और यूजर ने लिखा- 'ये सब बकवास बंद करो...थोड़ा सभ्य बनो'. एक यूजर ने लिखा- 'Ertugrul में आपने क्या परफॉर्म किया और अब आप ऐसा कर रही हैं....शेम'. दूसरे यूजर ने लिखा- 'अल्लाह तुम्हें सही रास्ता दिखाए'. एक और यूजर ने लिखा- 'आपने एक इस्लामिक किरदार निभाया है और इस तरह की तस्वीर अच्छी नहीं है'.
ट्रोलर्स के इन कमेंट्स को देखते हुए एक्ट्रेस ने अपने पहले की एक और फोटो पर कमेंट्स ऑफ कर दिए. इसमें भी वे स्वीमवियर में नजर आ रही हैं. हालांकि कुछ लोगों ने एक्ट्रेस को सपोर्ट कर हुए इन ट्रोलर्स को उल्टा जवाब भी दिया है. एक यूजर ने लिखा- 'भाई वो स्वीमिंग कर रही हैं. क्या तुम चाहते हो कि पूल में वो बुर्का पहने?' वहीं एक यूजर ने तो यह तक लिख दिया- 'पाकिस्तानियों, बुरे कमेंट्स करना बंद करो, पहले अपनी पाकिस्तानी एक्ट्रेसेज को देखो.'
आमिर का स्टाफ कोरोना पॉजिटिव, परिवार का टेस्ट नेगेटिव, मां के लिए मांगी दुआ
बैन से खुश टिकटॉक स्टार जन्नत जुबैर, विशाल पांडे को लगा झटका
Ertugrul Ghazi के बारे में बता दें कि यह तुर्किश सीरीज 2014 में तुर्की में रिलीज हुई थी. पिछले दिनों लॉकडाउन में यह शो पाकिस्तान में काफी फेमस हुई थी. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने भी लोगों से इस सीरीज को देखने को कहा था.