scorecardresearch
 

बाबुल सुप्रियो को राहत फतेह अली खान का जवाब- आतंकवाद की निंदा करता रहा हूं

बॉलीवुड में पाकिस्तानी कलाकारों पर बैन लगाए जाने की मांग एक बार फिर से तेज हो गई है.

Advertisement
X
राहत फतेह अली खान
राहत फतेह अली खान

Advertisement

बॉलीवुड में पाकिस्तानी कलाकारों पर बैन लगाए जाने की मांग एक बार फिर से तेज हो गई है. इस विवाद की शुरुआत वेलकम टू न्यूयॉर्क फिल्म में इश्तेहार गाने से हुई. इस गाने को पाकिस्तान के कलाकार राहत फतेह अली खान ने गाया है.

अब इस पूरे विवाद पर गायक राहत फतेह अली खान ने चुप्पी तोड़ी है. उनका कहना है कि संगीत की कोई सीमा नहीं होती है. शुक्रिया आप सभी का जिन्होंने मेरे गाने को इतना प्यार दिया है.’ उन्होंने यह भी कहा कि बाबुल सुप्रि‍यो जी मैं आतंकवाद का विरोध करता रहा हूं और आगे भी करता रहूंगा. हम सभी अपने देश और उसकी भावानाओं का सम्मान करते हैं. मैं हमेशा इस बात पर भरोसा करता हूं कि हम आर्टिस्ट अपने संगीत से दुनिया में शांति फैलाते हैं.

Advertisement

केंद्रीय राज्य मंत्री ने उठाई पाक कलाकारों पर रोक की मांग

बता दें कि इस हफ्ते की शुरुआत में गायक से केंद्रीय राज्य मंत्री बने बाबुल सुप्रियो ने कहा था कि फिल्म 'वेलकम टू न्यूयॉर्क' के 'इश्तेहार' गीत से राहत फतेह अली खान की आवाज को हटाया जाए और इसे किसी और से रिकॉर्ड किया जाए. उन्होंने कहा, वह नहीं समझ पा रहे हैं कि जब भारत-पाकिस्तान के बीच सीमा पर तनाव बढ़ा हुआ है, ऐसे में सीमापार से मनोरंजन का कंटेंट लेने की क्या जरूरत है.

बॉलीवुड में PAK कलाकारों को बैन करेगी प्रोड्यूसर्स काउंसिल

पाकिस्तानी कलाकरों पर बैन की मांग के चलते बुधवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में इंडियन फिल्म एंड टीवी प्रोड्यूसर्स काउंसिल के अध्यक्ष सुरेश अमीन ने कहा कि काउंसिल हिन्दी फिल्म इंडस्ट्री में पाकिस्तानी कलाकारों को बैन करने का फैसला करेगी. फिल्म निर्माता वाशु भगनानी ने कहा है कि वे फिल्म इंडस्ट्री से पाकिस्तानी कलाकारों का बहिष्कार करने की बात कहेंगे. मेरे हिसाब से तो दो साल के लिए बॉलीवुड में पाकिस्तानी कलाकारों को बैन कर देना चाहिए.  

Advertisement
Advertisement