scorecardresearch
 

इंडियन कंटेंट ऑन एयर करने पर पाकिस्तान ने रद्द किया निकलोडियन चैनल का लाइसेंस

पाकिस्तान की 'द पाकिस्तान इलेक्ट्रॉलिक मीडि‍या रेगुलेटरी अथॉरिटी'(Pemra) ने हिन्दी में कार्टून दिखाने पर रद्द किया निकलोडियन चैनल का लाइसेंस.

Advertisement
X
इंडियन कंटेंट ऑन एयर करने पर पाकिस्तान ने लगाया बैन
इंडियन कंटेंट ऑन एयर करने पर पाकिस्तान ने लगाया बैन

Advertisement

पाकिस्तान की संस्था द पाकिस्तान इलेक्ट्रॉलिक मीडि‍या रेगुलेटरी अथॉरिटी(Pemra) ने हिन्दी में डब किए गए कार्टून ऑन एयर करने वाले निकलोडियन चैनल का लाइसेंस रद्द कर दिया है.

इस इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़ी इस अथॉरिटी ने सोमवार को यह घोषणा करते हुए चैनल का लाइसेंस रद्द कर दिया कि इस चैनल द्वारा Pemra के निर्देशों का उल्लंघन किया गया है. डॉन अखबर की सूचना के मुताबिक, 19 अक्टूबर को यह फैसला लिया गया था कि जो भी चैनल पाकिस्तान में भारतीय कंटेंट की स्क्रीनिंग करेगा उस पर बैन लगना तय है.

Pemra द्वारा जारी इस बयान में यह कहा गया है कि सभी डिस्ट्रीब्यूटशन नेटवर्क को निकलोडियन चैनल को रद्द करने की जानकारी दे दी गई है और इस फैसले को जल्द से जल्द लागू किया जाएगा.

Pamera की ओर से पाकिस्तान के लोकल टेलीवीजन और एफएम रेडियो चैनल पर भारतीय कंटेंट को ऑन ऐयर करने पर पूरी तरह से बैन लगाया गया है. इस दायरे में केबल नेटवर्क्स और वो चैनल भी शामिल है जिन्हें केबल ऑपरेटरों द्वारा चलाया जाता है.

Advertisement

Pemra ने भारतीय कंटेंट को बैन करने का यह फैसला तुरंत भारत में पाकिस्तानी कंटेंट और आर्टिस्ट को बैन करने के बाद लिया था.

Advertisement
Advertisement