पाकिस्तान के इस्लामाबाद स्थित बहरिया कॉलेज में एक टीचर द्वारा एक ही दिन में 80 छात्राओं से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. पाकिस्तान की टॉप एक्ट्रेस में गिनी जाने वालीं मावरा हॉकेन भी इसी इंस्टीट्यूट से पढ़ी हैं.
टीचर सदत बाशिर पर आरोप लगा है कि उन्होंने प्रेक्टीकल के दौरान छात्राओं के साथ छेड़छाड़ और अभद्रता की. सबा अली नाम की छात्रा ने लिखा है, 24 मई को मेरा बायोलॉजी का प्रेक्टीकल था. पहले ही बताया गया था कि एग्जामिनर काफी सख्त हैं. उन्होंने स्कूल की टीचर को साथ बैठाने से इंकार किया, लेकिन टीचर प्रिंसिपल से परमिशन लेकर बैठ गईं. महिला टीचर का कहना है कि वे इस वाकये को शब्दों में बयां नहीं कर सकतीं. टीचर ने हर स्टूडेंट पर भद्दे कमेंट किए और प्रेक्टिकल की आड़ में छेड़छाड़ की. सबा अली ने हिम्मत दिखाते हुए टीचर की इस बदनीयत को उजागर किया.
My heart is broken, what happened to childhood ? I’ve studied from the same school & we used to be so safe. #BahriaCollegeIslamabad must take action against #SadatBashir #Timesup https://t.co/Mz55cevYbm
P.s Thankyou @itsmeeshashafi 🙏🏻🙏🏻 pic.twitter.com/vJ0tDkUgBi
— MAWRA HOCANE (@MawraHocane) May 29, 2018
It’s such a shame that a teacher has molested 80 girls, it can be anywhere in any circumstances. I hope many will now realise it never a result of what a girl wears or what she’s doing by profession, the mud-slinging will no longer end this debate. #Timesup truly #SadatBashir pic.twitter.com/ExirCvSo2k
— MAWRA HOCANE (@MawraHocane) May 29, 2018
इसी कॉलेज से पढ़ी मावरा ने ट्विटर पर लिखा है, मेरा दिल टूट गया. बचपन के साथ क्या हो रहा है. मैं इसी स्कूल से पढ़ी हूं. लेकिन हम काफी सेफ हुआ करते थे. सदर बाशिर के खिलाफ एक्शन लिया जाना चाहिए.
मावरा ने अन्य ट्वीट में लिखा, ये शर्म की बात है कि टीचर ने 80 छात्राओं से छेड़छाड़ की. ये कहीं भी किसी भी स्थिति में हो सकता है. मुझे उम्मीद है कि अब लोगों को महसूस होगा कि ये किसी भी लड़की के कुछ पहनने या उसके प्रोफेशन का नतीजा नहीं हो सकता.