scorecardresearch
 

जबरन 'किस' करने की कोश‍िश की, अली जफर पर कई महिलाओं ने लगाए आरोप

हाल ही में एक पाकिस्तानी सिंगर-मॉडल ने एक्टर अली जफर पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए. इसके बाद उनका समर्थन करते हुए कई महिलाओं ने टि्वटर पर लिखा कि सिर्फ वे (मॉडल) ही नहीं हैं, अली जफर ने उनके साथ भी ऐसा ही किया.

Advertisement
X
अली जफर
अली जफर

Advertisement

हाल ही में एक पाकिस्तानी सिंगर-मॉडल ने एक्टर अली जफर पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए. इसके बाद उनका समर्थन करते हुए कई महिलाओं ने टि्वटर पर लिखा कि सिर्फ वे (मॉडल) ही नहीं हैं, अली जफर ने उनके साथ भी ऐसा ही किया.

जियो न्यूज के अनुसार, एक मेकअप आर्टिस्ट ने अली जफर पर आरोप लगाने वाली सिंगर मॉडल को शुक्रिया अदा किया है. आर्टिस्ट ने कहा कि उन्होंने जो साहस दिखाया और खुलकर बोलने की हिम्मत की, तारीफ के काबिल है. बकौल आर्टिस्ट, 'मैं काफी सालों से अली जफर के साथ काम कर रही हूं, लेकिन अली जफर कई बार दोस्तों के साथ अपने दुर्व्यवहार की हदें पार कर देते हैं. उन्होंने बताया कि किस तरह अली महिलाओं का अपमान करते हैं.

पाकिस्तानी सिंगर ने अली जफर पर लगाया यौन शोषण का आरोप

Advertisement

मेकअप आर्टिस्ट ने कहा, मॉडल इस मामले में अकेली नहीं हैं. अली की अश्लील टिप्पणियां मुझे अभी भी याद हैं. एक पत्रकार ने भी अपनी कहानी शेयर की. उन्होंने बताया कि कुछ साल पहले अली ने उनकी कजिन को किस कर लिया था तथा उसे रेस्टरूम में खींच लिया. जर्नलिस्ट ने मॉडल को अपनी चुप्पी तोड़कर सामने आने के लिए शुक्रिया कहा है.

यौन उत्पीड़न का आरोप झेल रहे वीनस्टीन पर बोलीं प्रियंका- भरे पड़े हैं ऐसे लोग

 अली जफर ने मॉडल के आरोपों को खारिज करते हुए अपने ट्वीट में लिखा, मैं इन्हें कोर्ट में चुनौती दूंगा. मैं सत्य पर हमेशा भरोसा रहा है. अली पर लगे आरोपों के बाद पाकिस्तान की फिल्म इंडस्ट्री चुप्पी साधे हुए है.

बता दें कि पाकिस्तानी मॉडल ने टि्वटर पर लिखा था, मेरे इंडस्ट्री के सहकर्मी अली जफर ने मेरा एक से ज्यादा बाद यौन शोषण किया है. ये मेरा साथ तब नहीं हुआ जब मैं यंग थी या जब मैं इंडस्ट्री में नई-नई आई थी. ये मेरे साथ ये जानते हुए हुआ कि मैं सभी मुद्दों पर बेबाक अपनी राय रखती हूं और आवाज उठाती हूं. दो बच्चों की मां होने के बावजूद ये मेरे साथ हुआ.


Advertisement
Advertisement