भारत-पाकिस्तान में बढ़ते तनाव के कारण बॉलीवुड में पाकिस्तानी कलाकारों पर बैन को लेकर इनदिनों सुर्खियों में रहने वाले एक्टर फवाद खान दूसरी बार पापा बन गए हैं.
जी हां, फवाद की पत्नी सदफ ने मंगलवार को बेटी को जन्म दिया है. रिपोर्ट्स की मानें तो सदफ ने लाहौर के हामिद लतीफ हॉस्पिटल में बच्ची को जन्म दिया. भारत में अपनी फिल्मों की शूटिंग खत्म करने के बाद फवाद अपनी प्रेंग्नेंट पत्नी का ध्यान रखने के लिए पाकिस्तान रवाना हो गए थे.
बता दें कि सदफ और फवाद 1998 में में मिले थे, जब वह 17 साल के थे. दोनों ने सात साल के अफेयर के बाद 11 नवंबर 2005 को पाकिस्तान के लाहौर में शादी की. इनका एक बेटा भी है जिसका नाम आयान है.
हाल ही में फिल्म 'कपूर एंड सन्स' में अहम किरदार में नजर वाले फवाद अब जल्द ही करण जौहर की फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में फवाद के अलावा रणबीर, अनुष्का शर्मा और ऐश्वर्या राय भी हैं.