भारत-पाकिस्तान के बीच सरहद पर लगातार बढ़ते तनाव ने कला को भी नहीं बख्शा है. उरी हमले के बाद से पाकिस्तानी कलाकारों को बॉलीवुड में बैन करने की बात चल रही है. बॉलीवुड का ज्यादातर हिस्सा इस बैन के खिलाफ ही नजर आ रहा है. आइए जानते हैं इस बैन के बारे में किसने अपनी क्या राय रखी है.
अपनी आने वाली फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' में नजर आने वाले फवाद खान का बचाव करते हुए करण जौहर ने कहा, 'मैं लोगों के गुस्से और नाराजगी को समझता हूं, लेकिन पाकिस्तान से आने वाले एक्टर्स और कलाकारों को बैन करना आतंकवाद का हल नहीं है. मुझे नहीं लगता कि इससे समस्या सुलझ जाएगी. कलाकार दुनियाभर में प्यार का मैसेज देते हैं.'
वहीं एक्ट्रेस जूही चावला ने पाकिस्तानी कलाकारों को वापस भेजने के मुद्दे पर कहा, 'यह सब जो हो रहा है, उससे लगता है कि हमारी बुद्धि भ्रष्ट हो रही है. हम समस्याओं को जड़ से मिटाने की कोशिश नहीं कर रहे हैं. हमें लोगों के सोचने का तरीका बदलना होगा.' सलमान खान भी पाकिस्तानी कलाकारों के समर्थन में ही नजर आए. उन्होंने कहा, 'कलाकार और आतंकवाद दो अलग बाते हैं. क्या कलाकार टेरेरिस्ट होते हैं? वो वीजा लेकर आते हैं, कौन देता हैं उनको वीजा, वर्क परमिट हमारी गवर्मेंट ही देती है.'
एक अखबार को दिए इंटरव्यू में सैफ अली खान ने कहा, 'यह दुनिया फिल्म इंडस्ट्री के लिए खुली हुई है और हमारी फिल्म इंडस्ट्री टैलेंट्स की कद्र करती है, चाहे वह सीमा पार की ही क्यों ना हो.'
पढ़ें: करण जौहर ने पूछा, आखिर फवाद क्यों जाएं पाकिस्तान...
पढें: पाकिस्तानी सिनेमाघरों में नहीं दिखाई जाएंगी भारतीय फिल्में
वरुण धवन ने कहा, 'अगर बैन लगाने से आतंकवाद खत्म होता है तो यह बैन जरूर लगाना चाहिए. इसका फैसला सरकार को लेना चाहिए.' डायरेक्टर अनुराग कश्यप ने कहा, 'पाकिस्तानी कलाकारों को वापस भेज देने से क्या होगा? उसके बाद आपका अगला कदम क्या होगा?'
मशहूर गजल गायक अनूप जलोटा ने कहा, 'बैन लगाना ठीक नहीं है लेकिन मैं कभी पाकिस्तान नहीं जाऊंगा, मैंने प्रण लिया है.'
सलमान खान बोले- आतंकी नहीं हैं PAK के कलाकार, अनुमति लेकर आते हैं
लेकिन बीजेपी सांसद मनोज तिवारी इस बैन के समर्थन में दिखें. उन्होंने तो सलमान को अपने बयान पर माफी मांगने तक के लिए कह दिया है. उन्होंने कहा, 'रक्तपात के बदले हमें कला नहीं चाहिए, अगर पाकिस्तान रक्तपात करना चाहता है तो हम कला क्यों चाहें? पाकिस्तान में धोनी फिल्म के बैन पर सवाल उठाते हुए मनोज तिवारी ने कहा कि वहां महेंद्र सिंह धोनी की फिल्म बैन कर दी गई है, क्या सुशांत सिंह राजपूत कलाकार नहीं हैं? सिर्फ हमीं कला का ख्याल क्यों रखें? रक्तपात के साये में कला नहीं होती है.'
तस्वीरों में देखें, ये हैं वो फिल्में जो भारत-पाकिस्तान विवाद को लेकर बनीं...
बॉलीवुड एक्टर नाना पाटेकर तो बैन के समर्थन में हैं और वो काफी गुस्से में भी नजर आए. उन्होंने कहा, 'मेरे लिए पाकिस्तानी कलाकार और बाकी सब बाद में आते हैं, सबसे पहले मेरा देश है. देश के अलावा मैं किसी को भी नहीं जानता और न ही जानना चाहूंगा. कलाकार देश के सामने खटमल की तरह हैं.'