शुक्रवार दोपहर पाकिस्तान में बड़ा विमान हादसा हुआ. दरअसल, पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (PIA) की फ्लाइट कराची में क्रैश हो गई. विमान में 98 लोग सवार थे. विमान हादसे के बाद सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी एक्ट्रेस आयजा खान और उनके पति के निधन की खबरें वायरल होने लगीं.
आयजा खान ने अफवाहों पर लगाया विराम
आयजा ने इंस्टाग्राम पर अपने और पति दानिश तैमूर की मौत को लेकर फैल रही अफवाहों पर विराम लगाया. आयजा ने सभी अफवाहों को गलत बताते हुए लोगों से फेक न्यूज ना फैलाने की अपील की. आयजा ने अपनी पोस्ट में लिखा- प्लीज सेंसिबल बनें. फेक न्यूज को फैलाना बंद करें. अल्लाह हिदायत दें ऐसे लोगों को जो बिना कंफर्मेशन कुछ भी स्टेट्स लिख देते हैं. अल्लाह हम सबको अपने हिफ्जो अमान में रखे और जो लोग इस हादसे में शहीद हुए हैं उनके घरवालों को सब्र दे.
View this post on Instagram
बता दें, आयजा खान पाकिस्तान की जानी मानी अदाकारा हैं. वे कई पाकिस्तानी शोज में लीड रोल निभा चुकी हैं. उन्होंने कोई चांद रख, तुम कौन पिया, अधूरी औरत, प्यारे अफजल, यारियां, मेरी जिंदगी है तू, सारी भूल हमारी थी, कही अनकही, मेरे पास तुम हो, थोड़ा सा हक जैसे सीरियल्स में काम किया है.
e-साहित्य आजतक: कोरोना टाइम में रामायण की वजह से माहौल हुआ सकारात्मक, सुनील लहरी
चार्ली चैपलिन को विक्की कौशल का अनोखा ट्रिब्यूट, पहचान पाना मुश्किल
बात करें प्लेन क्रैश की तो इस हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. विमान कराची एयरपोर्ट के पास रिहायशी इलाके में गिरा. विमान गिरने से कई मकानों में आग लग गई. विमान में जो 98 लोग सवार थे, उनमें 90 यात्री और 8 क्रू मेंबर शामिल थे. विमान लाहौर से कराची जा रहा था. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने इस हादसे पर दुख जताया है.