scorecardresearch
 

माहिरा का रणबीर से ब्रेकअप? रिलेशनशिप पर पाकिस्‍तानी एक्‍ट्रेस ने दिया जवाब

शाहरुख खान के साथ रईस में नजर आईं पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान एक बार फिर चर्चा में हैं. इस बार खबरें रणबीर से उनके रिश्‍ते की नहीं ब्रेकअप से जुड़ी हैं

Advertisement
X
File photo- मा‍हिरा,रणबीर कपूर (धूम्रपान स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है)
File photo- मा‍हिरा,रणबीर कपूर (धूम्रपान स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है)

Advertisement

शाहरुख खान के साथ रईस में नजर आईं पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान एक बार फिर चर्चा में हैं. इस बार खबरें रणबीर से उनके रिश्‍ते की नहीं ब्रेकअप से जुड़ी हैं.

हाल ही में माहिरा खान ने एक इंटरव्यू में अपनी लव लाइफ के बारे में खुलकर बातचीत की. उनसे पूछा गया था कि क्‍या वो किसी से प्यार करती हैं? इस पर माहिरा ने कहा, 'नहीं, दरअसल, मैं पहले प्यार में थी, अब नहीं, लेकिन अब मुझे लगता है कि प्यार शांति है. प्यार वो है जब आप किसी के साथ होते हैं और आपको शब्दो की जरुरत नहीं होती. उनका होना ही काफी है.

PAK एक्ट्रेस माहिरा के साथ होटल में दिखे रणबीर, PHOTOS वायरल

रणबीर-माहिरा की वायरल तस्‍वीरें

पिछले साल रणबीर के साथ माहिरा की सिगरेट पीते हुए कुछ तस्वीरें इन दिनों इंटरनेट पर वायरल हुईं थीं. इन तस्वीरों को देखकर कयास लगने शुरू हो गए थे कि रणबीर और माहिरा रिलेशनशिप में हैं. इन तस्‍वीरों पर माहिरा को पाकिस्‍तान में भी फैंस ने ट्रोल किया था. फोटो पर लोग गंदे कमेंट्स भी आए थे.

Advertisement

रणबीर-माहिरा ने दी तस्‍वीर पर सफाई

तस्‍वीरों को लेकर हुए विरोध के बाद माहिरा खान ने कहा था कि मैं बहुत स्ट्रॉन्ग महिला हूं. लेकिन जब ये सब हुआ, इसके बाद मैं टूट गई. मैं हर रोज सोचती थी कि इस बारे में कुछ कहूं, लेकिन मैंने हर बार खुद को रोक लिया करती थी.  मैं भी एक इंसान हूं गलतियां कर सकती हूं.

पाक एक्ट्रेस माहिरा के सपोर्ट में रईस के निर्देशक

रणबीर ने भी पूरे मामले में माहिरा को घसीटे जाने के बाद कहा था कि मैं माहिरा को पिछले कुछ समय से जानात हूं. माहिरा की उपलब्धियों से ज्यादा में उनकी शख्सियत की इज्जत करता हूं. माहिरा को जिस तरीके से जज किया जा रहा है और उनके बारे में उल्टी सीधी बातें कही जा रही हैं वो गलत है. इससे भी ज्यादा गलत ये है कि उन्हें सिर्फ इस वजह से टारगेट किया जा रहा है क्योंकि वो एक महिला हैं. इसके बाद उन्होंने अपनी बात खत्म करते हुए कहा की,-सिगरेट पीना और नफरत फैलाना, दोनों ही स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हैं. 

Advertisement
Advertisement