scorecardresearch
 

पाकिस्तानी एक्ट्रेस की तस्वीर हुई वायरल, लोग ने कहा- कियारा आडवाणी की कॉपी

कई यूजर्स ने भी माहिरा के लुक के कियारा से मेल खानी की बात कही है. माहिरा ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- उस दौर में जब बेचैनी बहुत ज्यादा बढ़ रही है.

Advertisement
X
माहिरा खान
माहिरा खान

Advertisement

पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान ने बॉलीवुड में भी काम किया है. भारत में पाकिस्तानी कलाकारों के काम करने के विरोध के बाद वह पाकिस्तानी फिल्मों में तो नजर नहीं आईं लेकिन भारतीय फैन्स के दिलों में उनके लिए हमेशा जगह बनी रही. माहिरा इंस्टाग्राम के जरिए दुनिया भर के अपने फैन्स से जुड़ी रहती हैं. हाल ही में उन्होंने एक ऐसी तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की है जिसके बाद वह अचानक फिर से सुर्खियों में आ गई हैं.

इस तस्वीर में माहिरा ने बड़ी सी कैप पहनी हुई है और उनका चेहरा तकरीबन ढका हुआ है. माहिरा की इस तस्वीर को अब तक तकरीबन 2 लाख बार लाइक किया जा चुका है. दिलचस्प बात ये है कि ढेरों फैन्स को उनकी ये फोटो देख कर ऐसा लगा कि वो काफी हद तक कियारा आडवाणी जैसी लग रही हैं. फैन्स ने कमेंट बॉक्स में इस बात का जिक्र भी किया है. एक यूजर ने लिखा- कियारा आडवाणी से कॉपी किया हुआ लुक है.

Advertisement

View this post on Instagram

At a time when anxiety is running high.. remember we are all in this together. Some more than others. Hoping, praying and working to heal in more ways than one. InshAllah. Till then protect yo’ self and others!

A post shared by Mahira Khan (@mahirahkhan) on

अन्य कई यूजर्स ने भी माहिरा के लुक के कियारा से मेल खानी की बात कही है. माहिरा ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- उस दौर में जब बेचैनी बहुत ज्यादा बढ़ रही है. याद रखो कि हम सब इसमें एक साथ हैं. कुछ इसमें ज्यादा हैं. उम्मीद करते हुए, प्रार्थना करते हुए और साथ में काम करते हुए ताकि इससे निपटा जा सके. इंशाअल्लाह. तबतक एक दूसरे का ख्याल रखिए.

क्या सच में टूट गया आलिया रणबीर का रिश्ता? 2 साल से चल रहा रोमांस

कोरोना के कहर में फिर चलेगा बिग बॉस? इस शो को रिप्लेस करने की चर्चा

कभी किया था वेट्रेस का काम

बता दें कि माहिरा एक कमाल की एक्ट्रेस होने के साथ एक अच्छी स्कॉलर भी रही हैं. उन्होंने कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी से अंग्रेजी लिट्रेचर में पढ़ाई की थी. पढ़ाई पूरी करने के एक साल बाद उन्होंने एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने का फैसला किया. मालूम हो कि अमेरिका में पढ़ाई करने के दौरान माहिरा एक वेट्रेस के तौर पर काम कर चुकी हैं.

Advertisement

Advertisement
Advertisement